Chief Development Officer for a day: कुमारी संजीवनी राजेश बनी एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी
Chief Development Officer for a day: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे कुमारी संजीवनी राजेश बनी एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी
- Chief Development Officer for a day: सीडीओ बनकर स्वयं में गौरव की अनुभूति हो रही है-कुमारी संजीवनी
- संजीवनी ने सरकारी योजनाओं की भी ली जानकारी
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 06 अक्टूबर: Chief Development Officer for a day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे कुमारी संजीवनी बनी एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी. उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा शुभारंभ किए गए मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सम्मान के दृष्टिगत शनिवार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने अपनी कुर्सी पर इंटरमीडिएट में 92% से उत्तीर्ण तथा वर्तमान में यू पी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी संजीवनी राजेश को अपने कुर्सी पर बैठाकर प्रतीकात्मक रूप से एक दिन का मुख्य विकास अधिकारी बनाया।
राजेश ने मुख्य विकास अधिकारी के कुर्सी पर बैठकर विकास विभाग से संबंधित योजनाएं, सरकार द्वारा संचालित किया जा रहे विभिन्न लाभपरक स्कीम एवं प्रशासन के कार्यों का प्रतीकात्मक निस्तारण किया। कुमारी संजीवनी राजेश ने मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यों का निस्तारण करते हुए कहा कि मुझे इस रूप में कार्य करते हुए स्वयं में गौरव की अनुभूति हो रही है तथा साथ ही मुख्य विकास अधिकारी की भूमिका का निर्वहन करते हुए उत्तरदायित्व की भावना मेरे अंदर विकसित हुई है।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पाण्डेय, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त कार्यालय में आने वाले फरियादी भी उपस्थित रहे।