Book exhibition at IIT BHU

Book exhibition at IIT BHU: आईआईटी बीएचयू में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत लगी पुस्तक प्रदर्शनी

Book exhibition at IIT BHU: हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य विद्वानों की रचनाओं को किया गया है प्रदर्शित

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 19 सितंबर: Book exhibition at IIT BHU: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), वाराणसी स्थित श्रीनिवास देशपांडे ग्रंथालय में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत हिन्दी पुस्तकों की प्रदर्शनी लगायी गई। उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्थान के कुलसचिव राजन श्रीवास्तव एवं हिन्दी पखवाड़ा समिति के अध्यक्ष आचार्य संजय कुमार पांडेय ने किया।

इस अवसर पर संस्थान के सिरामिक इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार दूबे, संयुक्त कुलसचिव (प्रशासन) डॉ सर्वेश कुमार तिवारी, संयुक्त कुलसचिव (लेखा) स्वाती बिस्वास, उपकुलसचिव डॉ देवेंद्र प्रताप, उपकुलसचिव निशा बलोरिया, सहायक प्रोफेसर डॉ लावण्या सेल्वागनेश, सहायक कुलसचिव सुधांशु शुक्ला, रवि कुमार और प्रज्ञा जुनेजा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ नवीन उपाध्याय ने किया।

इस अवसर पर सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष कानू चक्रवर्ती, हिन्दी अनुवादक शशांक पाठक तथा संस्थान के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह प्रदर्शनी आगामी 30 सितंबर 2023 तक लगी रहेगी। इस प्रदर्शनी में कहानी, कविता, दर्शनशास्त्र, जीवनी, उपनिषद, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जीवनी तथा हिन्दी साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकें लगायी गईं हैं।

इस बार प्रदर्शनी में साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत रचनाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों ने राहत इंदौरी, कुमार विश्वास, जावेद अख्तर एवं साहिर लुधियानवी की रचनाओं को पसंद किया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Five day workshop in BHU: शिक्षा संकाय बीएचयू में पंच दिवसीय कार्यशाला

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें