bhu flower award

BHU closing of flower show: महामना मालवीय जयंती पर आयोजित पुष्प प्रदर्शनी का समापन

BHU closing of flower show: मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी में यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस को मिले सर्वाधिक पुरस्कार

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 28 दिसंबर
: BHU closing of flower show: तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 2022 का पुरस्कार वितरण मालवीय भवन प्रांगण में आयोजित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रो० सुधीर कुमार जैन, कुलपति, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय रहें. प्रदर्शनी में यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस टीम को सर्वाधिक पुरुस्कार प्राप्त हुए .

पुष्प प्रदर्शनी आयोजन के सचिव प्रोफेसर आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी- 2022 में गुलदावदी के गमलों एवं फूलों के संग्रह अन्तर्गत सभी वर्गों में गार्डेन इंचार्ज, सेक्टर नं0-3, विश्वविद्यालय अतिथिगृह, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोलियस के एवं रंगीन पत्तियों में समूह में गार्डेन इंचार्ज, सेक्टर नं0-3. विश्वविद्यालय अतिथिगृह, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार गुलदावदी के कटे फूलों में विभागाध्यक्ष, उद्यान विज्ञान विभाग, कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुलाब के कटे फूल में कार्यालय, छावनी परिषद, कैण्ट, वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए शील्ड पर अपना कब्जा जमाया। प्रदर्शनी का सबसे सुन्दर गुलाब किंग ऑफ द शो गार्डेन इंचार्ज कार्यालय, छावनी परिषद, कैण्ट, वाराणसी ने प्राप्त किया।

प्रदर्शनी का सबसे सुन्दर द्वितीय गुलाब क्वीन ऑफ द शो भी कार्यालय, छावनी परिषद, कैण्ट, वाराणसी ने प्राप्त किया। प्रदर्शनी का सबसे सुन्दर तृतीय गुलाब प्रिंस ऑफ द गार्डेन इंचार्ज, केन्द्रीय पौधशाला, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रदर्शनी का सबसे सुन्दर चतुर्थ गुलाब प्रिंसेस ऑफ द शों गार्डेन इंचार्ज, स्तवन्तत्रा भवन, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया। आचार्य नरेन्द्र देव कप (शाकभाजी) हेतु गार्डेन इंचार्ज, कोचीन हाउस ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए अपना कब्जा जमाया।

यह भी पढ़ें:-Hardik Pandya: गुजराती स्टार खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी, 2 नए गेंदबाजों की एंट्री

bhu flower award 2

सम्पूर्ण प्रर्दशनी का विजेता गार्डेन इंचार्ज, विश्वविद्यालय अतिथिगृह, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय रहा जिसने 18 प्रथम, 09 द्वितीय, 12 तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर अंकों के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय शील्ड पर अपना कब्जा जमाया। गार्डेन इंचार्ज, केन्द्रीय पौधशाला, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने 13 प्रथम, 10 द्वितीय तथा 10 तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कप पर अपना कब्जा जमाया.