Azadi Ka Amrit Mahotsav: आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर

Azadi Ka Amrit Mahotsav: “आज़ादी के अमर नायक” विषयक छाया चित्र प्रदर्शनी और आज़ाद भारत की उपलब्धियां एवं चुनौतियां विषयक व्याख्यान का हुआ आयोजन

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 17 अगस्तः Azadi Ka Amrit Mahotsav: आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15 अगस्त को लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय, क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई, क्षेत्रीय अभिलेखागार द्वारा लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय रामनगर में “आज़ादी के अमर नायक” विषयक छाया चित्र प्रदर्शनी और आज़ाद भारत की उपलब्धियां एवं चुनौतियां विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित छाया चित्र प्रदर्शनी में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता प्रेमियों जैसे रानी लक्ष्मीबाई, दादा भाई नैरोजी, गांधी जी, वीर सावरकर, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु आदि के छायाचित्र प्रदर्शित किए गए। आयोजित व्याख्यान में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक डॉ अवध नारायण त्रिपाठी ने स्वाधीनता आंदोलन, स्वतंत्रता और स्वतंत्रता उपरांत की चुनौतियों पर परक़्क़श डालते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के जिन विचारों पर आज़ादी मिली, उन्ही को भारतीय लोकतंत्र में संविधान में जगह दी गयी।

क्या आपने यह पढ़ा.. Varanasi Development: वाराणसी के कमिश्नर ने विकास कार्य न कराने पर जलनिगम के अभियंताओं की लगाई क्लास

हमारा कर्तव्य राष्ट्र को और उन्नत और समृद्ध बनाने का होना चाहिए, इसके लिए उन्होंने सबके साथ और सबके विश्वास पर जोर दिया। इस अवसर पर डॉ सुजीत चौबे, पंच बहादुर, कुमार आनंद पाल, मनोज कुमार, महेंद्र कुमार लाल, शैज खान, प्रदीप कुमार, श्रीकृष्ण, विनय कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। आगंतुकों का स्वागत, विषय स्थापना और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुभाषचंद्र यादव ने किया। प्रदर्शनी का संयोजन मनोज कुमार और बलराम यादव ने किया।

देश-दुनिया की खबरेें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें