Varanasi Development Authority 1

Varanasi Development Authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण में गतिमान नक्शा समाधान सप्ताह के द्वितीय दिवस में 12 मानचित्र स्वीकृत

Varanasi Development Authority: प्राधिकरण के खाते मे लगभग डेढ़ करोड़ शमन शुल्क

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 18 अगस्त: Varanasi Development Authority: विकास प्राधिकरण मे आम जनता को सहूलियत प्रदान करने हेतु चलाये जा रहे नक्शा समाधान सप्ताह के दूसरे दिन 12 मानचित्र स्वीकृत हुए। शमन शुल्क के रुप मे आज वाराणसी विकास प्राधिकरण को लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई। नक्शा समाधान सप्ताह 21 अगस्त तक जारी रहेगा। बताते चले कि प्राधिकरण में जन-सामान्य को शमन मानचित्र जमा करने हेतु तथा भवनों पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही की सुनवाई हेतु सामान्यतः प्राधिकरण कार्यालय का भ्रमण करना पड़ता है।

Varanasi Development Authority: उक्त के अतिरिक्त ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (UPOBPAS) में आवेदित मानचित्रों में कतिपय त्रुटियों के कारण प्राधिकरण द्वारा शॉर्टफाल रेज किया जाता है, जो आर्किटेक्ट/इंजीनियर के माध्यम से आवेदक द्वारा त्रुटियों को दूर कराकर पुनः अपलोड किया जाता है। अधिकांश प्रकरणों में प्राधिकरण / अन्य विभागों की अनापत्ति तथा मानचित्र को प्री-डी.सी.आर. फार्मेट में परिवर्तित करने से सम्बन्धित त्रुटियां परिलक्षित होती है।

शमन मानचित्र / ऑनलाइन मानचित्र के निस्तारण हेतु उक्त प्रक्रिया को सरल बनाने तथा त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शमन मानचित्रों/ऑनलाइन मानचित्रों के प्राधिकरण स्तर / ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (UPOBPAS) सॉफ्टवेयर से सम्बन्धित त्रुटियों / कठिनाइयों के तत्काल / समयबद्ध निस्तारण हेतु दिनांक 16 अगस्त से दिनांक 21 अगस्त तक प्राधिकरण द्वारा प्रथम तल पर स्थित सभागार में ‘‘नक्शा सप्ताह” कैम्प आयोजन किया जा रहा है।

इस ‘‘नक्शा सप्ताह” कैंप में उपाध्यक्ष महोदया एवं सचिव महोदय स्वयं सम्पूर्ण कैम्प अवधि में उपस्थित रहे। प्रभारी अधिकारी (मानचित्र), प्रभारी अधिकारी (भवन), समस्त वार्डों के जोनल अधिकारी, सहायक अभियंता(मानचित्र), समस्त अवर अभियंता(प्रवर्तन), समस्त अवर अभियंता(मानचित्र), समस्त वार्ड लिपिक, विन्यास लिपिक, नियोजन अनुभाग, अवाप्ति/सीलिंग अनुभाग, सम्पत्ति, विधि के समस्त संबन्धित कार्मिक सम्पूर्ण कैम्प अवधि में कैम्प स्थल पर उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा.. Azadi Ka Amrit Mahotsav: आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर

कैम्प में कुल 109 आगंतुक उपस्थित हुये, 55 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई की गयी तथा 50 एनओसी जारी की गयी। कुल 07 नए शमन मानचित्र आवेदन जम हुए तथा 12 पूर्व में जमा मानचित्र आवेदनों को स्वीकृत किया गया, जिसमें कुल रु. 1.42 करोड़ का शमन शुल्क लगाया गया विभिन्न आवेदकों द्वारा द्वितीय दिवस में रु. 7.35 लाख का शमन शुल्क प्राधिकरण कोष में जमा* किया गया ।

नक्शा समाधान सप्ताह में अब तक कुल 24 मानचित्र आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गयी है तथा प्राधिकरण द्वारा लगभग 5 करोड़ का शमन शुल्क लगाया गया है तथा विभिन्न आवेदकों द्वारा दो दिन में लगभग 30 लाख रुपए का शमन शुल्क प्राधिकरण कोष में जमा किया गया है। नक्शा समाधान सप्ताह में अब तक कुल 230 आगंतुक कैंप में आए है 110 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई के साथ साथ कुल 118 एनओसी जारी की गयी है।

गतिमान कैंप इस पूरे सप्ताह प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5.00 बजे के मध्य आहूत किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा समस्त आम जनमानस एवं आवेदकों से अपील की गयी है कि उपरोक्त “नक्शा सप्ताह” कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाए तथा प्रत्येक दशा में मानचित्र स्वीकृत कराकर ही स्वीकृति के अनुसार निर्माण करें।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें