Awareness Workshop at BHU: बीएचयू में जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

Awareness Workshop at BHU: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के ऑक्यूपेशनल थेरेपी, डिपार्टमेंट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स द्वारा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया स्टूडेंट्स वेलनेस सेंटर में

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 22 अगस्त: Awareness Workshop at BHU: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जागरूकता का विषय ऑक्यूपेशनल थेरेपी का महत्व मेंटल हेल्थ, स्पेशल चाइल्ड एवं एक्टिविटीज इन डेली लिविंग रहा। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय संबंध कॉलेज के छात्र छात्राओ ने भाग लिया।

उक्त कार्यशाला में प्रो. रोयना सिंह संकाय प्रमुख एनाटोमी, प्रो. टी. बी सिंह, प्रो.राहुल खन्ना डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी, प्रो .दीपक गौतम डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन, प्रो. जे. एस यादव संकाय प्रमुख मानसिक रोग विभाग, डॉ. अनिल कुमार सरोज शिशु रोग विभाग, डॉ. जया दीक्षित ऑक्यूपेशनल थेरापसिट सर सुंदर लाल हॉस्पिटल, डॉ. कृष्णेंदु मंडल सीनियर रेजिडेंट सर सुंदर लाल हॉस्पिटल, डॉ. अनिमेष कुमार निदेशक शौर्य फाउंडेशन, डॉ. ममता तिवारी आयुर्वेद विभाग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम समन्वय की भूमिका डॉ. जया दीक्षित ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट सर सुंदर लाल हॉस्पिटल की रही। कार्यशाला में विशेषज्ञ ने कहा कि आज के समय में मानसिक बीमारी तथा मानसिक कठिनाई बहुत बड़ी समस्या हो गई है।

जागरूकता के दौरान, हमारे देश के भविष्य यानी छोटे बच्चे जो इस दुनिया से अंजान है, उनको अज्ञानता और अभाव के कारण बहुत सारे परेशानियां का सामना करना पर रहा है। ऐसे बच्चे को कैसे पहचाने और उनकी ऑक्यूपेशनल थेरेपी की मदद से सर्वांगीण विकास किया जा सकता है , इस पर व्याखान दिया गया।

जागरूकता के ऊपर मुख्य वक्ता प्रो. जे. एस यादव ने मानसिक बीमारी तथा स्पेशल बच्चे को ऑक्यूपेशनल थेरेपी द्वारा थेरेपी देकर कैसे ठीक किया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी दी। इससे सम्बंधित एक वीडियो फिल्म भी दिखाई गई।

कार्यक्रम संयोजक- डॉ. जया दीक्षित, कार्यक्रम सह संयोजक डॉ. सुजॉय रॉय, अमित कुमार, आकांक्षा गुप्ता रही। विद्यार्थी सह संयोजक- रवि भारद्वाज, विकास कुमार, अजीता वर्मा, दिवाकर सिंह, अंकित वर्मा, अनुराधा गौतम रहे। कार्यशाला में समस्त ऑक्यूपेशनल थेरेपी परिवार उपस्थित रहा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Morning puja tips: सुबह इस तरह करें भगवान की पूजा, नहीं तो बिगड़ जाएंगे बने हुए काम…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें