Girl with mobile

UTS App: घर बैठे या स्टेशन के 20 KM के दायरे में मोबाइल फोन में टिकिट बुकिंग सुविधा उपलब्ध

UTS App: अहमदाबाद मण्डल पर यात्रियों की सुविधा के लिए यूटीएस ऐप तथा एटीवीएम की सुविधा उपलब्ध

अहमदाबाद, 22 अगस्त: UTS App: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल में यात्रियों की सुविधा के लिए यूटीएस ऐप तथा एटीवीएम (स्वचालित टिकिट वितरण मशीन) की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। अब रेल्वे का अनारक्षित (जनरल) टिकट प्राप्त करने के लिए यात्रियों को लाइन मे खड़े होने की आवश्यकता नहीं है। अब यात्री स्वयं ही अपना अनारक्षित (जनरल) टिकट बुक कर अपना समय और पैसे दोनों बचा सकते हैं।

अब यात्रीगण अपने मोबाइल फोन में यूटीएस ऐप डाउनलोड कर घर बैठे किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन तक का अनारक्षित (जनरल) टिकट बुक कर सकते हैं या स्टेशन पर उपलब्ध एटीवीएम (स्वचालित टिकिट वितरण मशीन) से भी  किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन तक का टिकट स्वयं बुक कर यात्रा कर सकते हैं। इसके निम्नलिखित मुख्य फायदे हैं-

यूटीएस ऐप (UTS APP)

  •  घर बैठे या स्टेशन के 20 KM के दायरे मे रहकर स्वयं अपने मोबाइल फोन मे टिकिट बुक कर सकते हैं।
  • यात्रा, सीज़न तथा प्लैटफ़ार्म टिकट की सुविधा उपलब्ध। 
  • भुगतान के लिए यूपीआई/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड और आर-वॉलेट की सुविधा उपलब्ध है।
  • आर-वॉलेट रीचार्ज पर 3% अतिरिक्त बोनस राशि प्राप्त करें।
  • स्टेशन जाकर टिकट खिड़की पर लाइन लगने का झंझट खत्म। 
  • समय और पैसे दोनों की बचत करें ।
  • छुट्टे पैसे की कोई समस्या नहीं।
  • पेपरलेस टिकट की सुविधा उपलब्ध है।

पर्यावरण के लिए हितकारी। 

एटीवीएम (ATVM)

  • स्टेशन पर जाकर वह उपलब्ध स्वचालित टिकिट वितरण मशीन से स्वयं टिकट बुक कर यात्रा कर सकते हैं।
  • यात्रा, सीज़न तथा प्लैटफ़ार्म टिकट की सुविधा उपलब्ध। 
  • भुगतान के लिए यूपीआई क्यूआर कोड तथा रेल्वे स्मार्ट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है।
  • रेल्वे स्मार्ट कार्ड रीचार्ज पर 3% अतिरिक्त बोनस राशि प्राप्त करें।
  • टिकट खिड़की पर लाइन लगने का झंझट खत्म। 
  • समय और पैसे दोनों की बचत करें ।
  • छुट्टे पैसे की कोई समस्या नहीं। 

यह भी पढ़ें:Morning puja tips: सुबह इस तरह करें भगवान की पूजा, नहीं तो बिगड़ जाएंगे बने हुए काम…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें