अहमदाबाद मंडल (Ahmedabad division) पर अवैध वेंडरों के खिलाफ सघन अभियान

News Flash 16 9

Ahmedabad division: 10 वेंडर्स को अवैध रूप से खाने-पीने की वस्तुऐ बेचते हुए पकड़ा गया तथा दो खान-पान की ट्रॉली को जब्त किया गया

 अहमदाबाद, 24 मार्च: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल (Ahmedabad division) पर दिनांक 20 से 22 मार्च 2020 तक अवैध वेंडरों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया जिसमें 10 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया तथा सात को बिना टिकट प्लेटफार्म पर घूमते पकड़ा एवं जुर्माना वसूला गया|

Whatsapp Join Banner Eng

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने बताया कि रेल प्रशासन को अवैध वेंडरों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी जो ट्रेनों एवं प्लेटफार्म पर अवैध तरीके से खाने-पीने की वस्तुऐ सप्लाई कर रहे थे| इस बारे में सोशल मीडिया में एक विडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वेंडर्स द्वारा यात्री के साथ मारपीट की गई| इसे मंडल प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया गया तथा रेलवे सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवैध वेंडरों के खिलाफ तीन दिन तक अभियान चलाया गया|

जिसमे 10 वेंडर्स को अवैध रूप से खाने-पीने की वस्तुऐ बेचते हुए पकड़ा गया तथा दो खान-पान की ट्रॉली को जब्त किया गया|

ADVT Dental Titanium

 राजीव चौहान नाम के व्यक्ति को न्यूसेंस फैलाने तथा अवैध रूप से खानपान की वस्तुएं बेचने के आरोप में भारतीय रेल अधिनियम की धारा 144 व 145 में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया|

 झा ने यात्रियों से उनके हित में अपील की है कि कृपया यात्रा के दौरान एंव प्लेटफ़ार्म पर अधिकृत वेंडर्स से ही खाने-पीने की वस्तुऐ खरीदें तथा सुरक्षित यात्रा करें|

यह भी पढ़े…..ट्वीटर के सीईओ जैक डोर्सी (Twitter CEO Jack Dorsey) ने की अपने ट्वीट की नीलामी, पढ़ें पूरी खबर