Abu mission indradhanush 4.0

Abu mission indradhanush 4.0: सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 के लिए जागरूकता वाहन को दी हरी झंडी- डॉ. राजेश कुमार

Abu mission indradhanush 4.0: रूटीन टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिला व 2 साल तक बच्चों समय पर टीकाकरण करवाने में आज जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाः डॉ. राजेश कुमार

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 09 फरवरीः Abu mission indradhanush 4.0: जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 (Abu mission indradhanush 4.0) जागरूकता के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग में जन चेतना संस्थान आबूरोड के तत्वाधान में यूनिसेफ व अरावली के सहयोग से जागरूकता (Abu mission indradhanush 4.0) वाहन को स्वास्थ्य भवन से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर 2 ब्लॉक आबूरोड के 3 गांव व रेवदर के 7 गांवों में नियमित टीकाकरण को सुनिश्चित करने के लिए रवाना किया।

सी एम एच ओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि, रूटीन टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिला व 2 साल तक बच्चों समय पर टीकाकरण करवाने में आज जागरूकता(Abu mission indradhanush 4.0) वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह जिले के दो ब्लॉक आबूरोड व रेवदर के गांवों में रूटीन टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिला व 2 साल तक बच्चों का टीकाकरण करवाने के लिए घर-घर जाकर सदस्यों को मोटिवेट कर रूटीन टीकाकरण करवाने के लिए जागरूकता का काम करेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…… Today weather update: देश केे इन हिस्सों में आज होगी बारिश, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड

इस समय स्वास्थ्य भवन से जिला लेखा प्रबंधक सतवीर सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक नरेश कुमार, यूपीएम मान सिंह, जिला आशा समन्वयक सीआर लोहार, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक देवकिशन छंगाणी, अति. आरबीएचके नोडल अधिकारी डॉ. नरेश कुमार, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खाँ, जन चेतना संस्थान की प्रोग्राम कॉर्डिनेटर चन्द्रकान्ता, तरुण, रेवदर से पुष्पा, यस, पार्थ चाइल्ड लाइन से मनोहर द्वारा संचालन किया जाएगा।

Hindi banner 02