ABU 2

Abu fetal sex test: भ्रूण लिंग जांच को अभियान बनाकर आमजन को जागरूक करने के दिये निर्देश- डॉ. राजेश कुमार

Abu fetal sex test: भ्रूण जांच कराने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत: डॉ. राजेश कुमार

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 15 फरवरीः Abu fetal sex test: भ्रूण लिंग जांच (Abu fetal sex test) को अभियान बनाकर आमजन को जागरूक करने के निर्देश देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि भ्रूण जांच कराने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक को संबोधित कर कहा की डिकॉय ऑपरेशन के दौरान दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि लोगों में डर बना रहे और वे किसी भी भ्रूण लिंग की जांच करने से डरें। इस अवसर पर उन्होंने जिले भर में पंचायती राज संस्थानों तक पोस्टर एवं फोल्डर का वितरण के लिए जागरूक किया।

भ्रूण जांच की सूचना देने वालों को मिलेगी अब तीन लाख की राशि

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि भ्रूण लिंग जांच की सूचना देने वाले मुखबिर को राशि बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है। आमजन बिना किसी भय और दबाव के सूचना दे सकता है. उन्होंने इस कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा ऑपरेशन व प्रभावी मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए।

क्या आपने यह पढ़ा…… Yesvantpur train update: अहमदाबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी का कोच जोड़ा गया

टोल फ्री नंबर 104 या 108 व वाट्सएप नम्बर 9799997795

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना या शिकायत टोल फ्री नंबर 104 या 108 व वाट्सएप नम्बर 9799997795 पर सूचना दे सकता है। सूचना पुख्ता होने पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विवेक कुमार, धनीराम झा डिस्टिक एपिडेमियोलॉजिस्ट, डॉ गिरीश माथुर जिला समन्वयक यूएनएफपीए, डॉ. नरेश कुमार, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक देवकिशन छंगाणी, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां के साथ जितेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

Hindi banner 02