36th IATO Annual Convention

36th IATO Annual Convention: गुजरात में आयोजित होगा इंडियन एसोसिएशन ऑफ टुर ऑपरेटर्स का 36वां वार्षिक सम्मेलन

36th IATO Annual Convention: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल द्वारा 16 दिसम्बर शाम 4.30 बजे इस वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया जायेगा

अहमदाबाद, 15 दिसंबरः 36th IATO Annual Convention: इंडियन एसोसिएशन ऑफ टुर ऑपरेटर्स (IATO) द्वारा गांधीनगर में तारीख 16 से 19 दिसंबर तक 36वें वार्षिक सम्मेलन (36th IATO Annual Convention) का आयोजन किया गया है। वैश्विक कोरोना महामारी की परिस्थिति के बाद समग्र देश में प्रवासन क्षेत्र के विकास को गति देने के उद्देश्य से इस साल सम्मेलन की थीम ‘ब्रान्ड इंडिया: ध रोड दु रिकवरी’ रखी गई है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल द्वारा 16 दिसम्बर शाम 4.30 बजे इस वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया जायेगा।

इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में अतिथि विशेष के तौर पर गुजरात सरकार के प्रवासन मंत्री पूर्णेश मोदी, प्रवासन राज्य मंत्री अरविंद रैयाणी, भारत सरकार के प्रवासन सचिव अरविंद सिंघ, गुजरात के प्रवासन सचिव हरित शुक्ला एवं गुजरात प्रवासन निगम लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर जेनु दीवान भी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त शाम 6.00 बजे इंडिया टुरिज़म फेर/मार्ट का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जायेगा।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टुर ऑपरेटर्स (TATO) द्वारा आयोजित इस वार्षिक सम्मेलन में IATO रन फोर रिस्पोन्सिबल टुरिजम’, ‘ब्रान्ड इंडिया: ध रोड टु रिकवरी फोर रिवाईवल’, ‘स्टेट टुरिजम प्रेझन्टेशन’ ‘होटल्स इन न्यू नोर्मल, कनेक्टिविटी: न्यू फ्रन्टियर्स, एस. ई. आइ. एस, न्यू पोलिसी अंडर एफ. टी. पी. 2021-2026’, ‘रिस्पोन्सिबल टुरिज़म, ओटोमेशन एंड डिजिटल मार्केटिंग’, प्रिपेर्डनेस अंडर न्यू नोर्मल’, ‘देखो अपना देश’ ‘मोटिवेशनल सेशन’ सहित विभिन्न बिजनेस सेशन्स आयोजित किये गये हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Varun Singh passed away: कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन

इस वार्षिक सम्मेलन में 12 राज्य भाग लेंगे। साथ ही साथ 900 टूर ऑपरेटर भी भाग लेंगे। गुजरात इस क्षेत्र में काफी आगे बढ़ा है जिसके मद्देनजर यह सम्मेलन गुजरात में आयोजित किया गया हैं। गुजरात में कई पर्यटक स्थान हैं। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग गुजरात आते हैं।

हर दिन के अंत में मनोरंजन के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। कार्यक्रम के आखिरी दिन यानि 18 दिसम्बर को एवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन भी किया गया है। गांधीनगर में आयोजित इस वार्षिक सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों में से दुर ऑपरेटर्स हिस्सा लेकर प्रवासन क्षेत्र के विकास के लिए चर्चा करेंगे। ये टुर ऑपरेटर्स गुजरात के विभिन्न पर्यटन स्थानों की मुलाकात भी लेंगे और गुजरात के टुरिज़म का अनुभव करेंगे। गांधीनगर में आयोजित इस सम्मेलन में भारत सरकार के प्रवासन मंत्रालय के अधिकारी, विभिन्न राज्यों के प्रवासन विभाग के अधिकारी, पूरे देश में से दुर ऑपरेटर्स और अन्य महानुभाव उपस्थित होंगे।

Whatsapp Join Banner Eng