पश्चिम रेलवे (WR) चलायेगी गांधीनगर – इंदौर , पोरबंदर – कोचुवेली तथा ओखा- तूतीकोरिन के बीच स्पेशल ट्रेन सेवायें

WR

पश्चिम रेलवे (WR) चलायेगी गांधीनगर – इंदौर , पोरबंदर – कोचुवेली तथा ओखा- तूतीकोरिन के बीच स्पेशल ट्रेन सेवायें

अहमदाबाद, 19 फरवरी: पश्चिम रेलवे (WR) द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गांधीनगर – इंदौर, पोरबंदर -कोचुवेली तथा ओखा – तूतीकोरिन के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

Railways banner

1.  ट्रेन संख्या 09309/09310 गांधीनगर-इंदौर-गांधीनगर स्पेशल (दैनिक)

ट्रेन संख्या 09309 गांधीनगर – इंदौर स्पेशल 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन गांधीनगर से 18:15 बजे चलकर अगले दिन 05:55 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09310 इंदौर – गांधीनगर स्पेशल 01 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन इंदौर से 23:00 बजे चलकर अगले दिन 09:45 बजे गांधीनगर पहुंचेगी।

(WR) मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चांदलोडिया, साबरमती, अहमदाबाद, महेमदाबाद खेड़ारोड, नडियाद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, मेघनगर, रतलाम, खाचरोद, नागदा, उज्जैन तथा देवास स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर तथा जनरल श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।

2.  ट्रेन संख्या 09262/09261 पोरबंदर-कोच्चुवेली-पोरबंदर स्पेशल (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 09262 पोरबंदर – कोच्चुवेली साप्ताहिक स्पेशल 25 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक गुरूवार को पोरबंदर से 18:40 बजे चलकर तीसरे दिन 15:05 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09261 कोच्चुवेली – पोरबंदर साप्ताहिक स्पेशल 28 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार को कोच्चुवेली से 11:10 बजे चलकर तीसरे दिन 07:25 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रत्नागिरी, मडगाँव, कारवार, उडुपी, मंगलूरू जं., कासरगोड, कण्णूर, कोषिक्कोड, तिरूर, शोरानूर जं., त्रिशूर, ऐरणाकुलम, अलापुजा, कायमकुलम तथा कोल्लम जं. स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर तथा जनरल श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।

3.  ट्रेन संख्या 09568/09567 ओखा – तूतीकोरिन – ओखा स्पेशल (सप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 09568 ओखा – तूतीकोरिन स्पेशल 02 अप्रैल 2021 से अगली सूचना तक प्रति शुक्रवार ओखा से 00:55 बजे चलकर तीसरे दिन प्रातः 04:45 बजे तूतिकोरिन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09567 तूतीकोरिन – ओखा स्पेशल 04 अप्रैल 2021 से अगली सूचना तक प्रति रविवार तूतीकोरिन से रात्रि 22:00 बजे चलकर तीसरे दिन प्रातः 03:35 बजे ओखा पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, अहमदाबाद, नडियाद, आणन्द, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सोलापुर, कलबुर्गी, वाड़ी, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अडोनी, गुंतकल, अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, येलहंका, कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, सेलम, इरोड, करूर, दिंडीगुल, मदुरै, विरुडुनगर, सातुर, तथा कॉविसपट्टी स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 09568 येलहंका व कॉविसपट्टी स्टेशनों पर तथा ट्रेन संख्या 09567 खम्बालिया स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, तथा जनरल श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09309, 09310, 09262 व 09568 की बुकिंग 23 फरवरी, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त संबंधित विशेष ट्रेन की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैंI

यह भी पढ़े….Coronil: रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की दवाई, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी रहे मौजूद