WR will run pooja special trains: यात्रियों की सुविधा हेतु पश्चिम रेलवे चलाएगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, जानिए…

WR will run pooja special trains: पश्चिम रेलवे द्वारा उधना-बांद्रा टर्मिनस, बांद्रा टर्मिनस-अजमेर, सूरत-बांद्रा टर्मिनस, बांद्रा टर्मिनस-भुज और बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद के बीच विशेष किराए पर पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया

मुंबई, 29 सितंबरः WR will run pooja special trains: यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए त्योहारी सीजन के दौरान पश्चिम रेलवे द्वारा उधना-बांद्रा टर्मिनस, बांद्रा टर्मिनस-अजमेर, सूरत-बांद्रा टर्मिनस, बांद्रा टर्मिनस-भुज और बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद के बीच विशेष किराए पर पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1.ट्रेन संख्‍या 09032 उधना-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 09032 उधना-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शनिवार 1 अक्टूबर को उधना से 15.45 बजे निकलेगी और उसी दिन 19.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन वलसाड, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

2.ट्रेन संख्‍या 09035/09036 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर-बोरीवली सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल शनिवार 01 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से 21.45 बजे निकलेगी और अगले दिन 15.05 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09036 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रविवार, 2 अक्टूबर, 2022 को अजमेर से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे बोरीवली पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ और व्‍यावर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्‍या 09035 भी बोरीवली स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

3.ट्रेन संख्‍या 09044 सूरत-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 09044 सूरत-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शनिवार 01 अक्टूबर को सूरत से 18.05 बजे निकलेगी और उसी दिन 22.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन वलसाड, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

4.ट्रेन संख्‍या 09415/09416 बांद्रा टर्मिनस-भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस-भुज स्पेशल शनिवार 01 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से 23.45 बजे निकलेगी और अगले दिन 14.15 बजे भुज पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09416 भुज-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल सोमवार, 3 अक्टूबर को भुज से 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, सामाखियाली और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

5.ट्रेन संख्‍या 09043 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल

ट्रेन संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद विशेष मंगलवार 4 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से 21.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09032, 09035, 09044, 09415, 09416 एवं 09043 की बुकिंग 30 सितंबर से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. PM inaugurated 36th national games: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन, कही यह बातें…

Hindi banner 02