WR Trains Affected news: ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें प्रभावित होंगी

WR Trains Affected news: संजान-भिलाड खंड में ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

अहमदाबाद, 04 मईः WR Trains Affected news: संजान-भिलाड़ खंड में समपार-71 के स्थान पर सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) के निर्माण के लिए कम्पोजिट गर्डरों को लॉन्च करने के लिए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक रविवार (7 मई) को 09.20 बजे से 11.20 बजे तक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रेगुलेट और शॉर्ट-टर्मिनेट/ओरिजिनेट किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

7 मई को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्‍या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को 1 घंटा 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस को 1 घंटा 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  3. ट्रेन संख्‍या 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  4. ट्रेन संख्‍या 19418 अहमदाबाद-बोरीवली एक्सप्रेस को 1 घंटा 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  5. ट्रेन संख्या 09085 बोरीवली-वलसाड स्पेशल को दहानू रोड और संजान स्टेशनों के बीच 1 घंटा 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

7 मई को शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होने वाली ट्रेन:

  1. ट्रेन संख्‍या 22930 वडोदरा-दहानू रोड सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भिलाड में शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा और भिलाड से ट्रेन संख्‍या 22929 दहानु रोड-वडोदरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में यात्रा प्रारंभ करेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Violence in Manipur: मणिपुर में हिंसा के बाद सेना की तैनाती, यहां जानें क्या है पूरा विवाद…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें