WR Trains affected news: पावर ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें होंगी प्रभावित…

WR Trains affected news: वैतरणा एवं सफाले स्‍टेशनों के बीच पावर ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

मुंबई, 21 अप्रैलः WR Trains affected news: वैतरणा-सफाले स्टेशनों के बीच सड़क ऊपरी पुल के निर्माण के लिए 5 गर्डरों की लॉन्चिंग कार्य हेतु रविवार (23 अप्रैल) को 08:55 बजे से 10:55 बजे तक ट्रैफिक सह पावर ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्‍त, शॉर्ट टर्मिनेट, आंशिक रूप से निरस्‍त एवं रेगुलेट की जायेंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

निरस्‍त ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्या 01337 बोइसर-वसई रोड मेमू
  2. 12:00 बजे की ट्रेन संख्या 90450 विरार-चर्चगेट लोकल

शॉर्ट-टर्मिनेटेड/आंशिक रूप से निरस्‍त ट्रेनें

  1. ट्रेन संख्या 01338 डोंबिवली-बोईसर मेमू को वसई रोड स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए वसई रोड एवं बोईसर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  2. ट्रेन संख्या 93008 दहानू रोड-बोरीवली लोकल केलवे रोड स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी और इसलिए केलवे रोड एवं बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  3. ट्रेन संख्या 93009 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल चर्चगेट और केलवे रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी और यह ट्रेन केलवे रोड एवं दहानू रोड के बीच चलेगी।
  4. ट्रेन संख्या 93010 दहानू रोड-विरार लोकल को केलवे रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए केलवे रोड एवं विरार के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  5. ट्रेन संख्या 93011 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल चर्चगेट एवं केलवे रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी और यह ट्रेन केलवे रोड एवं दहानू रोड के बीच चलेगी।
  6. ट्रेन संख्या 19002 सूरत-विरार एक्सप्रेस को पालघर स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और इसलिए पालघर एवं विरार के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  7. ट्रेन संख्या 09143 विरार-वलसाड विरार एवं पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी और यह ट्रेन पालघर एवं वलसाड के बीच चलेगी।

रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:-

  1. ट्रेन संख्या 22966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 1 घंटा 10 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्य नगरी एक्सप्रेस को 1 घंटा 10 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  3. ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस को 1 घंटा 10 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  4. ट्रेन संख्या12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  5. ट्रेन संख्या 12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  6. ट्रेन संख्या 19578 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस को 1 घंटा 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इस परिवर्तन को ध्‍यान में रखें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mumbai Division mega block: मुंबई मंडल अपने उपनगरीय खंडों पर परिचालित करेगा मेगा ब्लॉक…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें