WR Summer special train: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज तथा वलसाड-दानापुर के बीच चलाएगी ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेनें

WR Summer special train: पाटन-भीलडी के बीच चलेगी एक अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन

मुंबई, 21 अप्रैलः WR Summer special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त संख्‍या को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज और वलसाड-दानापुर के बीच विशेष किराए पर स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

1.ट्रेन संख्‍या 04126/04125 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस [18 फेरे]

ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मई से 27 जून तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक सोमवार को सूबेदारगंज से 05.20 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन 08.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मई से 26 जून तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबस, फतेहपुर सीकरी, आगरा किला, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

2.ट्रेन संख्‍या 09025/09026 वलसाड-दानापुर स्पेशल [22 फेरे]

ट्रेन संख्या 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को वलसाड से 08.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 अप्रैल से 3 जुलाई तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 14.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन 21.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 अप्रैल से 4 जुलाई तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

3.ट्रेन संख्‍या 09407/09408 पाटन-भीलडी स्पेशल प्रतिदिन [136 फेरे]

ट्रेन संख्या 09407 पाटन-भीलड़ी स्पेशल प्रतिदिन पाटन से 19.05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.30 बजे भीलडी पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09408 भीलडी-पाटन स्पेशल प्रतिदिन भीलडी से 06.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 07.25 बजे पाटन पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 अप्रैल से 1 जुलाई तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में खलीपुर, कांसा, वायड और सिहोरी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं और यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित है।

ट्रेन संख्या 04126 एवं 09025 की बुकिंग 23 अप्रैल से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेनें विशेष किराए पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… WR Trains affected news: पावर ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें होंगी प्रभावित…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें