WR trains affected: पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें हुई प्रभावित, जानें विस्तार से…

WR trains affected: पारडी एवं अतुल स्टेशनों के बीच ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित

मुंबई, 01 जूनः WR trains affected: पारडी एवं अतुल स्टेशनों के बीच सड़क ऊपरी पुल के निर्माण के लिए 2 जून को लिए जाने वाले ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉकों के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें (WR trains affected) निरस्त/शॉर्ट टर्मिनेटेड/रेगुलेटेड रहेंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैंः-

2 जून को निरस्त की गई ट्रेनेंः

  1. ट्रेन नंबर 09153 उमरगाम रोड-वलसाड मेमू
  2. ट्रेन नंबर 09154 वलसाड-उमरगाम रोड मेमू

क्या आपने यह पढ़ा… JP Nadda targets Sonia-Rahul: सोनिया-राहुल को नोटिस मिलने पर जेपी नड्डा ने कसा तंज, कहा…

2 जून को शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनेंः

  1. ट्रेन नंबर 09085 बोरीवली-वलसाड मेमू पारडी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा पारडी और वलसाड के बीच निरस्त रहेगी।

2 जून को रेगुलेट होने वाली ट्रेनेंः

  1. ट्रेन नंबर 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल 1 घंटा 50 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
  2. ट्रेन नंबर 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 1 घंटा 40 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
  3. ट्रेन नंबर 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल 1 घंटा 15 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
  4. ट्रेन नंबर 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस 40 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
  5. ट्रेन नंबर 22451 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
  6. ट्रेन नंबर 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस 2 घंटे 40 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
  7. ट्रेन नंबर 22954 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे 40 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
  8. ट्रेन नंबर 22475 हिसार-कोयंबटूर एक्सप्रेस 2 घंटे रेगुलेट की जाएगी।
  9. ट्रेन नंबर 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 1 घंटा 20 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
  10. ट्रेन नंबर 19016 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र एक्सप्रेस 35 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
  11. ट्रेन नंबर 12912 हरिद्वार-वलसाड सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 मिनट रेेगुलेट की जाएगी।
  12. ट्रेन नंबर 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
  13. ट्रेन नंबर 22718 सिकंदराबाद-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 मिनट रेगुलेट की जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इस व्यवस्था पर ध्यान दें।

Hindi banner 02