WR special trains: पश्चिम रेलवे इन रूटों पर चलाएगी विशेष ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल…

WR special trains: पश्चिम रेलवे चलाएगी बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी, मुंबई सेंट्रल-बनारस, ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं अहमदाबाद-पटना के बीच विशेष ट्रेनें

मुंबई, 28 सितंबरः WR special trains: यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी, मुंबई सेंट्रल-बनारस, ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं अहमदाबाद-पटना के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

1.ट्रेन संख्‍या 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [14 फेरे]

ट्रेन संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 21.50 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 08.40 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09098 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को जम्मू तवी से 23.20 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच होंगे।

2.ट्रेन संख्‍या 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-बनारस एसी स्पेशल (साप्ताहिक) [16 फेरे]

ट्रेन संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस एसी स्पेशल प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 10.30 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल हर शुक्रवार को बनारस से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 04.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

यह ट्रेन 14 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोंगांव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई और भदोही स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर और एसी 3 टियर कोच होंगे।

3.ट्रेन संख्‍या 09523/09524 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [14 फेरे]

ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक बुधवार को 13.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी।

यह ट्रेन 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाना, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।

4.ट्रेन संख्‍या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना स्पेशल (साप्ताहिक) [14 फेरे]

ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्‍येक मंगलवार को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे। ट्रेन संख्‍या 09097, 09183, 09523 एवं 09417 की बुकिंग 1 अक्‍टूबर से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR will run special trains: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद-पटना एवं ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलाएगी विशेष ट्रेनें, पढ़ें…

Hindi banner 02