WR increased trains: यात्रियों की मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की संख्या

WR increased trains: पश्चिम रेलवे चलायेगी भुज और बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन की 6 ट्रिप

मुंबई, 03 फरवरीः WR increased trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 09003/09004 बांद्रा टर्मिनस-भुज-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की 6 ट्रिप (विशेष किराये पर) चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

ट्रेन संख्या 09003/09004 बांद्रा टर्मिनस-भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (6 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 09003 बांद्रा टर्मिनस- भुज स्पेशल ट्रेन 8,15 व 22 फरवरी तथा 01, 08 व 15 मार्च 2022 मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 23:55 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 07:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी तथा दोपहर 14:30 बजे भुज पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 9,16 व 23 फरवरी तथा 2,9 व 16 मार्च 2022 बुधवार को भुज से 16:40 बजे चलकर रात्रि 23:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी तथा अगले दिन प्रातः 07:50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…… Smuggling in pushpa style: पुष्पा अंदाज में लाल चंदन की तस्करी करने की कोशिश कर रहा युवक गिरफ्तार

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, धांगध्रा, सामाख्याली, भचाउ तथा गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी एवं एसी चेयर कार के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09003/09004 की बुकिंग 05 फरवरी 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन पूर्ण रूप से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेंगी।

ट्रेनों के ठहराव और संरचना की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Hindi banner 02