WR holi special train: पश्चिम रेलवे वलसाड एवं मुजफ्फरपुर के बीच चलायेगी होली स्पेशल ट्रेन

WR holi special train: यात्रियों की अतिरिक्त संख्‍या के मद्देनज़र पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 05558/05557 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी

मुंबई, 16 मार्चः WR holi special train: यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त संख्‍या के मद्देनज़र पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 05558/05557 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उपरोक्त ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन नंबर 05558/05557 वलसाड-मुजफ्फरपुर स्पेशल (4 फेरे)

ट्रेन संख्या 05558 वलसाड-मुजफ्फरपुर स्पेशल शुक्रवार, 25 मार्च एवं 1 अप्रैल, 2022 को वलसाड से 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05557 मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल मंगलवार, 22 एवं 29 मार्च, 2022 को मुजफ्फरपुर से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार (तीसरे दिन) 11.30 बजे वलसाड पहुंचेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…… Chennai Chess Olympiad: चेन्नई शतरंज ओलंपियाड के 44वें संस्करण की मेजबानी करेगा

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा कैंट, शमशाबाद टाउन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, शाहगंज जं., आजमगढ़, मऊ जं., छपरा और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 05558 की बुकिंग 17 मार्च, 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02