WR freight corridor

WR Freight Revenue: पश्चिम रेलवे ने माल लदान में दर्ज किया उल्‍लेखनीय प्रदर्शन, देखें आंकड़े…

WR Freight Revenue: अगस्त 2023 के दौरान पश्चिम रेलवे ने माल लदान में 9.08 मिलियन टन का लक्ष्य हासिल किया

मुंबई, 01 सितंबरः WR Freight Revenue: पश्चिम रेलवे ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त 2023 तक 42.84 मिलियन टन लदान दर्ज करके माल ढुलाई में शानदार वृद्धि दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम रेलवे ने अगस्त 2023 में कंटेनर, पीओएल उत्पादों, ऑटो लोडिंग और क्रैक ट्रेन के परिचालन में अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ लदान हासिल किया है।

WR Freight Revenue

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अगस्त 2023 के दौरान पश्चिम रेलवे ने माल लदान में 9.08 मिलियन टन का लक्ष्य हासिल किया। पश्चिम रेलवे ने जुलाई 2023 के 2.72 मिलियन टन के सर्वश्रेष्‍ठ लदान को पार करते हुए अगस्त 2023 में 2.90 मिलियन टन के साथ कंटेनर में अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ लदान हासिल किया।

इसी तरह, जुलाई 2023 के 688 वैगन के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े को पार करते हुए 701 वैगन प्रतिदिन के लदान के साथ पीओएल उत्पादों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ लदान हासिल किया। पश्चिम रेलवे ने जुलाई 2023 के 100 वैगन प्रतिदिन के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े को पार करते हुए अगस्त 2023 के दौरान 112 वैगन प्रतिदिन के साथ ऑटो में अब तक का सर्वश्रेष्ठ लदान हासिल किया।

इसके अतिरिक्त, पश्चिम रेलवे ने पिछले महीने में क्रैक ट्रेनों के परिचालन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्शाया। मार्च 2023 के 4497 क्रैक ट्रेनों के परिचालन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार करते हुए अगस्त 2023 में 4847 क्रैक ट्रेनों का परिचालन किया गया।

पश्चिम रेलवे ने अगस्त 2023 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में विभिन्न वस्तुओं के लदान में उल्‍लेखनीय वृद्धि दर्शाया है। कंटेनर लदान में 27% से अधिक की वृद्धि, जबकि पीओएल उत्पादों में लगभग 14% की वृद्धि दर्ज की गई है। नमक के लदान में 39% की वृद्धि हुई है जबकि अन्य वस्तुओं के लदान में 17% की वृद्धि हुई है।

क्या आपने यह पढ़ा… Shyam Singh: श्याम सिंह ने पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें