WR diwali special train: पश्चिम रेलवे चलाएगी दीवाली स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल…

WR diwali special train: पश्चिम रेलवे चलाएगी सूरत और करमाली के बीच दीवाली स्पेशल ट्रेन

मुंबई, 12 अक्टूूबरः WR diwali special train: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए त्योहारों के दौरान पश्चिम रेलवे द्वारा सूरत और करमाली के बीच विशेष किराये पर दिवाली स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 09193/09194 सूरत-करमाली स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09193 सूरत-करमाली स्पेशल मंगलवार 25 अक्टूबर को सूरत से 19.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.40 बजे करमाली पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09194 करमाली-सूरत स्पेशल बुधवार 26 अक्टूबर को करमाली से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.00 बजे सूरत पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार, सेकेंड सीटिंग और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09193 की बुकिंग 14 अक्‍टूबर से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Adani 5G service: अब लोगों तक पहुंचेगी अडानी की 5जी सर्विस, मिला यह महत्वपूर्ण लाइसेंस…

Hindi banner 02