Ahmedabad train cancel: अहमदाबाद एवं राजकोट मंडल में दोहरीकरण कार्य के कारण यह ट्रेनें रद्द/आंशिक रूप से निरस्‍त

Ahmedabad train cancel: बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस 13, 15 और 17 अक्टूबर को सुरेंद्रनगर-जामनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी

मुंबई, 12 अक्‍टूबर: Ahmedabad train cancel: अहमदाबाद मंडल के पालनपुर-सामाखियाली खंड में किडियानगर-पदमपुर-भूटाकिया भीमसर-अडेसर के बीच दोहरीकरण कार्य और राजकोट मंडल के सुरेंद्रनगर-राजकोट खंड में मुली रोड-रामपर्दा-वागड़िया के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण कुछ ट्रेनें निरस्‍त, आंशिक रूप से निरस्‍त रहेंगी तथा कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

रद्द ट्रेनें:

  1. 15 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 22483 जयपुर-गांधीधाम एक्‍सप्रेस
  2. 13 अक्टूबर और 16 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम-जयपुर एक्‍सप्रेस
  3. 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक की ट्रेन संख्या 20927/20928 पालनपुर-भुज-पालनपुर सुपरफास्ट (दैनिक)
  4. 18 अक्टूबर तक ट्रेन संख्या 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी
  5. 13 से 19 अक्टूबर तक की ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्या 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस 13, 15 और 17 अक्टूबर को सुरेंद्रनगर-जामनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  2. ट्रेन संख्या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 14, 16 और 18 अक्टूबर को जामनगर-सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  3. ट्रेन संख्या 12267 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो एक्सप्रेस 17 अक्टूबर तक सुरेंद्रनगर-हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  4. ट्रेन संख्या 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 17 अक्टूबर तक हापा-सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  5. ट्रेन संख्या 19209 भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस 17 अक्टूबर तक सुरेंद्रनगर-ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  6. ट्रेन संख्या 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस 18 अक्टूबर तक ओखा-सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  7. ट्रेन संख्या 19119 अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी 18 अक्टूबर तक सुरेंद्रनगर-सोमनाथ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  8. ट्रेन संख्या 19120 सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी 18 अक्टूबर तक सोमनाथ-सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

डायवर्टेड ट्रेनें:

  1. 15 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 12959 बांद्रा टर्मिनस-भुज (साप्ताहिक) सुपरफास्ट बांद्रा टर्मिनस से 02.30 घंटे देरी से तथा परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-ध्रांगध्रा-सामाखियाली के रास्‍ते चलेगी।
  2. 13 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 12965 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट बांद्रा टर्मिनस से 02.30 घंटे देरी से तथा परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-ध्रांगध्रा-सामाखियाली के रास्‍ते चलेगी।
  3. 14 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 12966 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट गांधीधाम से 02.55 घंटे देरी से तथा परिवर्तित मार्ग सामाखियाली-ध्रांगध्रा-अहमदाबाद के रास्‍ते चलेगी।
  4. 14 और 16 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-ऊंझा-महेसाना-विरमगाम-सामाखियाली के रास्‍ते चलेगी।
  5. 13, 15 और 16 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सामाखियाली-ध्रांगध्रा-विरमगाम-महेसाना-उंझा-पालनपुर के रास्‍ते चलेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR diwali special train: पश्चिम रेलवे चलाएगी दीवाली स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल…

Hindi banner 02