Vande bharat train: भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन को लेकर दी बड़ी जानकारी, इस तारीख को किया जाएगा ट्रायल…

Vande bharat train: अहमदाबाद-मुंबई रूट पर 7 सितंबर से होगा वंदे भारत ट्रेन का अंतिम परीक्षण

नई दिल्ली, 03 सितंबरः Vande bharat train: भारतीय रेलवे की ओर से वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है। दरअसल रेलवे इसी महीने तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्लान कर रहा है। रेलवे द्वारा इसका रूट भी तय कर लिया गया है। आइए जानें…

रेलवे मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, रूट ट्रायल के बाद सीआरएस क्‍लीयरेंस लेना है और फिर ट्रेन को तय रूट पर चला दिया जाएगा। वहीं इस ट्रेन का ट्रायल 7 और 8 सितंबर को किया जाएगा। ट्रायल मुंबई-अहमदाबाद के बीच किया जाएगा। रूट ट्रायल में जितने यात्रियों की क्षमता होगी उतना ही लोड रखकर ट्रेन को दौड़ाया जाएगा। 

यह भी जानकारी दी गई है कि, ट्रायल के दौरान कुछ सीटों पर कर्मचारी बैठेंगे और बाकी सीटों पर लोड रख के उसको पटरी पर दौड़ाया जाएगा। ट्रेन को उसी स्‍पीड में दौड़ाया जाएगा, जितनी स्‍पीड में वो नियमित रूप में चलेगी।

बता दें इस रूट के ट्रायल के बाद में भी उसका टाइम टेबल बनाया जाएगा। रेलवे का प्लान है कि इसको त्योहारी सीजन में शुरू कर दिया जाएगा, जिससे यात्रियों को सफर में काफी आसानी रहेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Sonali phogat murder case: सोनाली फोगाट की हत्या का खुला राज! आरोपी ने कबूली यह बात…

Hindi banner 02