Vadodara-Haridwar summer weekly special train: वडोदरा-हरिद्वार के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

Vadodara-Haridwar summer weekly special train: 6 मई से वडोदरा व हरिद्वार के बीच ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी

वडोदरा, 03 मईः Vadodara-Haridwar summer weekly special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए वडोदरा से हरिद्वार के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 6 मई से 24 जून तक (कुल 8 ट्रिप) वडोदरा से तथा 7 मई से 25 जून तक प्रति रविवार (कुल 8 ट्रिप) हरिद्वार से चलेगी। स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है…

09129/09130 वडोदरा-हरिद्वार-वडोदरा स्पेशल

ट्रेन संख्या 09129 वडोदरा-हरिद्वार स्पेशल 6 मई से 24 जून तक प्रति शनिवार, शाम 19:00 बजे वडोदरा से चलकर प्रति रविवार दोपहर 14:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09130 हरिद्वार-वडोदरा स्पेशल 7 मई से 25 जून तक प्रति रविवार शाम 17:20 बजे हरिद्वार से चलकर प्रति सोमवार प्रात 11:25 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी मुजफ्फर नगर, टपरी व रुड़की स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर व जनरल क्लास के कोच रहेंगे।

इस ट्रेन का यात्री आरक्षण सभी कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्रों व आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Delhi Hit & Run case: दिल्ली में हिट एंड रन की बड़ी घटना, कार की छत पर लटका रहा लड़का…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें