Trains Stopping at Mahavirji Station: दो जोड़ी ट्रेनों का श्री महावीरजी स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव

Trains Stopping at Mahavirji Station: बांद्रा टर्मिनस-बरौन अवध एक्सप्रेस और बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर छह महीने की अवधि के लिए श्री महावीरजी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया

मुंबई, 11 सितंबरः Trains Stopping at Mahavirji Station: यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्‍या 19037/38 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस और ट्रेन संख्‍या 20941/20942 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर छह महीने की अवधि के लिए श्री महावीरजी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस का श्री महावीरजी स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से 06 मार्च 2024 तक अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

ट्रेन संख्‍या 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस श्री महावीरजी स्टेशन पर 15.28 बजे पहुंचेगी और 15.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस श्री महावीरजी स्टेशन पर 09.28 बजे पहुंचेगी और 09.30 बजे प्रस्थान करेगी।

  1. बांद्रा टर्मिनस से छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से 04 मार्च 2024 तक और गाजीपुर सिटी से छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 11 सितंबर 2023 से 06 मार्च 2024 तक श्री महावीरजी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

ट्रेन संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस श्री महावीरजी स्टेशन पर 14.23 बजे पहुंचेगी और 14.25 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 20942 गाज़ीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस श्री महावीरजी स्टेशन पर 11.21 बजे पहुंचेगी और 11.23 बजे प्रस्थान करेगी।

विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.wr.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Rishi Sunak Visit Akshardham Temple: ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता संग की अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें