Trains run partially diverted route: राजकोट मंडल की तीन ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी, जानिए विस्तार से….

Trains run partially diverted route: दक्षिण पश्चिम रेलवे में नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल की तीन ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी

राजकोट, 22 मार्चः Trains run partially diverted route: दक्षिण पश्चिम रेलवे में स्थित हिंदूपुर-पेनुकोंडा सेक्शन में नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल की तीन ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग (Trains run partially diverted route) पर चलेंगी। परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

क्या आपने यह पढ़ा…… Pune-jaipur AC special train: पुणे एवं जयपुर के बीच चलाई जाएगी एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जानें इसके बारे में…..

  1. ट्रेन संख्या 19568 ओखा-तूतीकोरिन विवेक एक्सप्रेस 25 मार्च, 2022 को परिवर्तित मार्ग वाया गुंतकल-रेणिगुंटा-जोलारपेट्टै-सेलम होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, येलहंका, कृष्णराजपुरम और बंगारपेट शामिल हैं।
  2. ट्रेन संख्या 19567 तूतीकोरिन-ओखा विवेक एक्सप्रेस 27 मार्च, 2022 को परिवर्तित मार्ग वाया सेलम-जोलारपेट्टै—रेणिगुंटा–गुंतकल होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें बंगारपेट, कृष्णराजपुरम, येलहंका, हिंदूपुर, धर्मावरम और अनंतपुर शामिल हैं।
  3. ट्रेन संख्या 16613 राजकोट-कोयंबटूर एक्सप्रेस 27 मार्च, 2022 को परिवर्तित मार्ग वाया गुंतकल-रेणिगुंटा-जोलारपेट्टै-तिरुपत्तूर होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें गुत्ती-अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, येलहंका, कृष्णराजपुरम और बंगारपेट शामिल हैं।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

Hindi banner 02