Trains Run On Diverted Route: ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Trains Run On Diverted Route: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 2 जुलाई को ओखा से चलने वाली ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी

राजकोट, 01 जुलाईः Trains Run On Diverted Route: उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 2 जुलाई को ओखा से चलने वाली ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार उपरोक्त ट्रेन वाया कानपुर-प्रयागराज-फाफामऊ-प्रतापगढ़-अयोध्या-गोरखपुर के परिवर्तित मार्ग पर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें ऐशबाग, बादशाहनगर और बाराबंकी स्टेशन शामिल हैं।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. Summer special train trips extended: पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट-पोरबंदर समर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें