varansi voter

Voting for the final phase: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे 56.35 प्रतिशत मत के साथ मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

Voting for the final phase: पांच विधान सभाओं मे मत प्रतिशत के अनुसार, 60.93 के साथ सेवापुरी विधानसभा रहा अव्वल तथा 51.47 मत प्रतिशत के साथ कैंट विधानसभा रहा पांचवे नंबर पर

  • शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस कमिशनर के साथ स्पेशल प्रेक्षक ने विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण, कहीं भी कोई अप्रिय घटना नही घटी
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 01 जून:
Voting for the final phase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे शनिवार को अंतिम चरण के लिए मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम के अनुसार वाराणसी लोकसभा मे समय सीमा शाम, 6 बजे तक कुल,56.35 प्रतिशत मतदान हुआ. पांचो विधान सभा मे सर्वाधिक 60.93 प्रतिशत मतदान सेवापुरी विधानसभा मे तथा सबसे कम 51.47 प्रतिशत मतदान कैंट विधानसभा मे हुआ.

बार चुनाव मे मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड तोड़ पड़ रही गर्मी मे आज नर्मी दिखी. नतीजा मतदाता भी झूम के निकले. मतदान केंद्रो पर सुबह 7 बजे से लाईन लगनी शुरु हो गई. सभी पोलिंग बूथों पर शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान हुए. कहीं से कोई अप्रिय समाचार नही मिले. मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. पहली बार बने नए मतदाता और महिलाओं ने भी मतदान करने में विशेष रुचि दिखाई. चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाई गई थी.

voting

इस बार मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पिछले तीन महीने से लगातार जागरूकता अभियान चलाया गया. परिणाम स्वरूप मतदाताओं मे भी विशेष रुचि देखी गई. महिलाएं तथा पहली बार वोट देने वाले युवाओं मे खाशा उत्साह रहा. जिला प्रशासन, वी डी ए, नगर निगम, बैंकिंग संस्थान तथा निजी संस्थानों के द्वारा कई मतदान केंद्रो को मॉडल पोलिंग बूथ मे तब्दील किया गया था. इन बूथो पर गुब्बारे एवं कपड़ो से आकर्षक मेन गेट, पेयजल, शामियाना के साथ ही सेल्फी पॉइंट भी की व्यवस्था की गई थी.

वाराणसी के सभी मंत्रीगण रविंद्र जायसवाल, डॉ दया शंकर मिश्र दयालु, अनिल राजभर,विधायक गण डॉ अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ नील कंठ तिवारी , धर्मेंद्र सिंह, हंसराज विश्वकर्मा के अलावा अतिविशिष्ठ मतदाताओं ने अपने अपने पोलिंग बूथ पर मतदान किया.

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने सपत्नीक कैंन्टोन्मेंट बोर्ड क्षेत्र के कैंटोनमेंट बोर्ड मॉडल प्राइमरी स्कूल में बने माडल बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ,एडीजी पीयूष मोडिया व क्षेत्र के अन्य अधिकारियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें