Rajkot Station 600x337 1

Trains Affected news: चक्रवात के कारण राजकोट मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित, जानिए…

Trains Affected news: चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के रूप में कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्‍त करने का निर्णय लिया गया

राजकोट, 15 जूनः Trains Affected news: पश्चिम रेलवे द्वारा गुजरात में ‘बिपरजॉय’ चक्रवात के मद्देनजर सतर्कतावश चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के रूप में कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्‍त करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अतिरिक्त, पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन संभावित क्षेत्रों के ट्रेन यात्रियों के लिए विविध संरक्षा और सुरक्षा सावधानियां भी बरती जा रही हैं। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

रद्द होने वाली ट्रेनें:

  1. ट्रेन नं 22957 अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस 15 जून को रद्द।
  2. ट्रेन नं 09516 पोरबंदर-कानालूस एक्स्प्रेस 16 जून को रद्द।
  3. ट्रेन नं 09522 वेरावल-राजकोट स्पेशल 16 जून को रद्द।
  4. ट्रेन नं 19120 वेरावल-अमदावाद एक्सप्रेस 16 जून को रद्द।
  5. ट्रेन नं 19210 ओखा-भावनगर एक्सप्रेस 16 जून को रद्द।
  6. ट्रेन नं 19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस 16 जून को रद्द।
  7. ट्रेन नं 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल 16 जून को रद्द।
  8. ट्रेन नं 09513 राजकोट-वेरावल स्पेशल 16 जून को रद्द।
  9. ट्रेन नं 09514 वेरावल-राजकोट स्पेशल 16 जून को रद्द।
  10. ट्रेन नं 19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस 16 जून को रद्द।
  11. ट्रेन नं 19209 भावनगर-ओखा एक्सप्रेस 15 जून को रद्द।
  12. ट्रेन नं 09480 ओखा-राजकोट स्पेशल 16 जून को रद्द।

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें:

  1. 15 जून की ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  2. 16 जून की ट्रेन संख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
  3. 15 जून की ट्रेन संख्या 22945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  4. 16 जून की ट्रेन संख्या 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल राजकोट से प्रस्‍थान करेगी।
  5. 16 जून की ट्रेन संख्या 19565 ओखा-देहारादून उत्तरांचल एक्सप्रेस हापा से प्रस्‍थान करेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Rescue of wild animals from cyclone: वन्यजीव सृष्टि तथा वन्यप्राणियों को सुरक्षित रखने का राज्य सरकार का अग्रिम आयोजन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें