ADI Division Trains Cancelled: 16 जून को रद्द रहेगी अहमदाबाद मंडल की यह ट्रेनें

ADI Division Trains Cancelled: अहमदाबाद मंडल के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संभावित क्षेत्रों के ट्रेन यात्रियों के लिए विविध संरक्षा और सुरक्षा सावधानियां भी बरती जा रही

अहमदाबाद, 15 जूनः ADI Division Trains Cancelled: पश्चिम रेलवे द्वारा गुजरात में “बिपरजॉय” चक्रवात के मद्देनजर सतर्कतावश चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के रूप में कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से तथा कुछ ट्रेनों को पूर्णतः निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अतिरिक्त, पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद मंडल के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संभावित क्षेत्रों के ट्रेन यात्रियों के लिए विविध संरक्षा और सुरक्षा सावधानियां भी बरती जा रही हैं। प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैः-

निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:

  1. 16 जून की ट्रेन संख्‍या 19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस
  2. 16 जून की ट्रेन संख्‍या 19406 गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस
  3. 16 जून की ट्रेन संख्‍या 20928 भुज-पालनपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  4. 16 जून की ट्रेन संख्या 20927 पालनपुर-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  5. 16 जून की ट्रेन संख्‍या 20908 भुज-दादर एक्सप्रेस
  6. 16 जून की ट्रेन संख्‍या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस
  7. 15 जून की ट्रेन संख्या 22957 अहमदाबाद-वेरावल एक्‍सप्रेस
  8. 16 जून की ट्रेन संख्‍या 19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी
  9. 16 और 17 जून की ट्रेन संख्‍या 04841 जोधपुर-भीलड़ी स्पेशल
  10. 16 और 17 जून की ट्रेन संख्‍या 04842 भीलड़ी-जोधपुर स्पेशल
  11. 16 और 17 जून की ट्रेन संख्‍या 14893 जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस
  12. 16 और 17 जून की ट्रेन संख्‍या 14894 पालनपुर-जोधपुर एक्सप्रेस

शॉट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 15 जून की ट्रेन संख्या 14311 बरेली-भुज एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन अहमदाबाद और भुज के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
  2. 15 जून की ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन राजकोट और वेरावल के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
  3. 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 22945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन राजकोट और ओखा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

शॉट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 16 जून की ट्रेन संख्‍या 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस भुज की बजाय अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और यह ट्रेन भुज एवं अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  2. 16 जून की ट्रेन संख्‍या 09451 गांधीधाम-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस गांधीधाम की बजाय अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और यह ट्रेन गांधीधाम एवं अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  3. 16 जून की ट्रेन संख्‍या 22993 गांधीधाम-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस गांधीधाम की बजाय अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और यह ट्रेन गांधीधाम एवं अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  4. 16 जून की ट्रेन संख्‍या 12966 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस भुज की बजाय अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और यह ट्रेन भुज एवं अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  5. 16 जून तक की ट्रेन संख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वेरावल की बजाय राजकोट से प्रस्‍थान करेगी। यह ट्रेन वेरावल और राजकोट के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  6. 16 जून तक की ट्रेन संख्‍या 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल की ओखा की बजाय राजकोट से प्रस्‍थान करेगी। यह ट्रेन ओखा और राजकोट के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  7. 16 जून तक की ट्रेन संख्‍या 19565 ओखा- देहारादून एक्सप्रेस ओखा की बजाय हापा से प्रस्‍थान करेगी। यह ट्रेन ओखा और हापा के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Trains Affected news: चक्रवात के कारण राजकोट मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित, जानिए…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें