Train stoppage in halvad station: हलवद स्टेशन पर इन ट्रेनों को प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया, जानिए…

Train stoppage in halvad station: बांद्रा टर्मिनस-भुज एसी सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस और दादर-भुज सयाजीनगरी एक्सप्रेस को हलवद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया

मुंबई, 6 अक्‍टूबर: Train stoppage in halvad station: यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 22903/22904 एवं ट्रेन संख्या 20907 को छह महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर हलवद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

  1. 7 अक्‍टूबर से बांद्रा टर्मिनस से तथा 8 अक्‍टूबर से भुज से छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 22903/22904 बांद्रा टर्मिनस-भुज एसी सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को हलवद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

तदनुसार, ट्रेन संख्या 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज एसी सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस 08.53 बजे हलवद स्टेशन पहुंचेगी और 08.55 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 22904 भुज- बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस 09.10 बजे हलवद स्टेशन पहुंचेगी और 19.12 बजे प्रस्थान करेगी।

2. 8 अक्‍टूबर से दादर से छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 20907 दादर-भुज सयाजीनगरी एक्सप्रेस को हलवद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

तदनुसार, ट्रेन संख्या 20907 दादर-भुज एक्सप्रेस 02.16 बजे हलवद स्टेशन पहुंचेगी और 02.18 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेनों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. PM modi will inaugurate health facilities in civil hospital: अहमदाबादवासियों को कई स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात देंगे प्रधानमंत्री, पढ़ें…

Hindi banner 02