Ahmedabad civil hospital

PM modi will inaugurate health facilities in civil hospital: अहमदाबादवासियों को कई स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात देंगे प्रधानमंत्री, पढ़ें…

  • किडनी रिसर्च सेंटर में 408 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नए अस्पताल का होगा लोकार्पण
  • मेडिसिटी में 140 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित GCRI के नए भवन का होगा लोकार्पण
  • हदय रोग के अत्याधुनिक उपचार के लिए आधुनिक मशीनों व विश्व स्तरीय सुविधाओं का होगा लोकार्पण

PM modi will inaugurate health facilities in civil hospital: यू.एन.मेहता अस्पताल में 71 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नए हॉस्टल भवन का होगा लोकार्पण

गांधीनगर, 06 अक्टूबर: PM modi will inaugurate health facilities in civil hospital: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 9 से 11 अक्टूबर के दौरान तीन दिवसीय गुजरात यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल परिसर में 164.43 करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात में सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है और अब इन अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ गुजरात के अंतिम छोर के मानव तक पहुँचेगा।

New hostel building

712 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

यू.एन.मेहता इंस्टीस्ट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में 71 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित हॉस्टल भवन का लोकार्पण किया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर के अलावा 10 मंज़िला इस हॉस्टल भवन में 2 बेसमेंट तथा 176 रूम एवं सेंट्रल लाइब्रेरी विद म्यूज़ियम है। इसके अलावा हृदय रोग के अत्याधुनिक उपचार के लिए मशीनों एवं विश्व स्तरीय सुविधाओं का लोकार्पण किया जाएगा।

इसमें हृदय एवं फेफड़ा प्रत्यारोपण केन्द्र, कृत्रिम हृदय एवं फेफड़े के रूप में कार्य करने वाला मोबाइल ईसीएमओ, वीएडी, सीआरआरटी मशीन, कम जोखिमकारी सर्जरी संसाधन, हृदय की सर्जरी का प्रशिक्षण लेने वाले चिकित्सकों के लिए वर्चुअल सिम्युलेशन कार्डियाक लैब, होमोग्राफ वॉल्व बैंक, मदर मिल्क बैंक, कार्डियाक रिहेबिलिटेशन सेंटर, रोबोटिक कार्डियाक सर्जरी सिस्टम, 3 टेस्ला कार्डियाक एमआरआई मशीन, ब्लड सेंटर तथा 3डी/4डी कार्डियाक इको मशीन सहित विश्व स्तरीय सुविधाओं का लोकार्पण किया जाएगा।

GCRI त IKDRC के नए भवन का लोकार्पण

Hospital

असारवा में इंस्टीट्यूट ऑफ़ किडनी डिसीजेस एंड रिसर्च सेंटर के नए अस्पताल भवन का लोकार्पण किया जाएगा। 408 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस अस्पताल में 850 बेड की सुविधा है। इसके अलावा 22 हाईटेक ऑपरेशन, थियेटर, 12 आईसीयू, आधुनिक लैबोरेटरी एवं एक साथ 62 डायलिसिस करने की सुविधा होगी।

इसी प्रकार मेडिसिटी में गुजरात कैंसर एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट के 140 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नए भवन ‘सी’ का लोकार्पण किया जाएगा। इसके चलते जनरल वॉर्ड के बेड की संख्या बढ़ कर 187 हो जाएगी और बोनमेरो ट्रांसप्लांट 4 से बढ़ कर 11 हो जाएँगे।

यहाँ लाइब्रेरी में नेक्स्ट जनरेशनल सिक़्वेंसिंग मशीन की सुविधा दी गई है। नई बिल्डिंग में लाइब्रेरी, 317 सिटिंग क्षमता वाला ऑडिटोरियम, टेलीमेडिसीन रूम, बोर्ड रूम तथा कैंटीन सहित सुविधाएँ मिलेंगी। गुजरात राज्य के नागरिकों को यहाँ अत्याधुनिक सुविधाओं से सज्ज स्वास्थ्य सेवाएँ मिलेंगी।

मरीजों के परिजनों के लिए रैन बसेरा का शिलान्यास

गुजरात तथा गुजरात के बाहर से आने वाले ग़रीब मरीज़ों के परिजनों की सुविधा के लिए रैन बसेरा का भूमिपूजन किया जाएगा। 39 करोड़ रुपए की लागत से 5800 वर्गमीटर क्षेत्र में इस रैन बसेरा का निर्माण किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Arvind kejriwal target LG VK saxena: अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर कसा तंज, कहा- जितना मेरी पत्नी…

Hindi banner 02