Train Schedule Changed: भिलाड-करमबेली सेक्शन के बीच ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें प्रभावित

Train Schedule Changed: ब्लॉक मंगलवार 16 जनवरी को 13.00 बजे से 17.30 बजे तथा बुधवार 17 जनवरी को 09.00 बजे से 13.30 बजे तक होगा

मुंबई, 13 जनवरीः Train Schedule Changed: भिलाड-करमबेली सेक्शन के बीच पुल संख्‍या 264 के लिए जियो सेल द्वारा ब्रिज एप्रोच को मजबूत करने के लिए 16 और 17 जनवरी को 4.30 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक मंगलवार 16 जनवरी को 13.00 बजे से 17.30 बजे तथा बुधवार 17 जनवरी को 09.00 बजे से 13.30 बजे तक होगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रिशेड्युल एवं रेगुलेट किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

रिशेड्युल/रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 15 जनवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को 03 घंटा 30 मिनट रिशेड्युल किया जाएगा।
  2. 16 जनवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 20968 पोरबंदर-सिकंदराबाद सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को 03 घंटा रिशेड्युल किया जाएगा।
  3. 15 जनवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 03 घंटा रिशेड्युल किया जाएगा।
  4. 15 जनवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 14805 यशवंतपुर-बाड़मेर एसी एक्सप्रेस को‌ 02 घंटा 15 मिनट रिशेड्युल किया जाएगा।
  5. 16 जनवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीबरथ एक्सप्रेस को‌ 01 घंटा 30 मिनट रिशेड्युल किया जाएगा और मार्ग में 45 मिनट रेगुलेट भी किया जाएगा।
  6. 15 जनवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12217 कोचुवेली-चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को‌ 02 घंटा 15 मिनट रिशेड्युल किया जाएगा।
  7. 16 जनवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12965 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस को‌ 01 घंटा रिशेड्युल किया जाएगा और मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट भी किया जाएगा।
  8. 16 जनवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 14708 दादर-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस को‌ 01 घंटा रिशेड्युल किया जाएगा और मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट भी किया जाएगा।
  9. 16 जनवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस को‌01 घंटा रिशेड्युल किया जाएगा और मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट भी किया जाएगा।
  10. 16 जनवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12263 पुणे-हजरत निज़ामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस को‌ 01 घंटा रिशेड्युल किया जाएगा।
  11. 16 जनवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19055 वलसाड-जोधपुर एक्सप्रेस को‌ 01 घंटा 30 मिनट रिशेड्युल किया जाएगा।
  12. 17 जनवरी को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को‌ 01 घंटा 10 मिनट रिशेड्युल किया जाएगा।

16 जनवरी, 2024 को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्‍या 12925 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को 2 घंटा 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्‍या 12933 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस को 55 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  3. ट्रेन संख्‍या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस को 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  4. ट्रेन संख्‍या 12931 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  5. ट्रेन संख्‍या 22474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  6. ट्रेन संख्‍या 22929 दहानू रोड-वडोदरा एक्सप्रेस को 01 घंटा 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  7. ट्रेन संख्‍या 19577 तिरुनेवेली-जामनगर एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  8. ट्रेन संख्‍या 20484 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस को 01 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  9. ट्रेन संख्‍या 20907 दादर-भुज सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को 01 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  10. ट्रेन संख्‍या 82901 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  11. ट्रेन संख्‍या 22935 बांद्रा टर्मिनस-पालिताना सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  12. ट्रेन संख्‍या 12979 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  13. ट्रेन संख्‍या 12909 बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

16 जनवरी, 2024 को निरस्‍त/आंशिक रूप से निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्‍या 09143 वेरावल-वलसाड स्पेशल पूरी तरह निरस्‍त रहेगी।
  2. ट्रेन संख्‍या 09154 वलसाड-उमरगाम रोड पूरी तरह निरस्‍त रहेगी।
  3. ट्रेन संख्‍या 09153 उमरगाम रोड-वलसाड पूरी तरह निरस्‍त रहेगी।
  4. ट्रेन संख्‍या 22930 वडोदरा-दहानू रोड एक्सप्रेस वापी तक चलाई जाएगी और वापी एवं दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  5. ट्रेन संख्‍या 22929 दहानू रोड-वडोदरा एक्सप्रेस वापी से चलेगी और दहानू रोड एवं वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  6. ट्रेन संख्‍या 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी पैसेंजर उमरगाम तक चलेगी और उमरगाम एवं वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  7. ट्रेन संख्‍या 09144 वापी-विरार स्पेशल उमरगाम से चलेगी और वापी एवं उमरगाम के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

17 जनवरी, 2024 को आंशिक रूप से निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्‍या 09085 बोरीवली-वलसाड स्पेशल भिलाड तक चलेगी और भिलाड एवं वलसाड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  2. ट्रेन संख्‍या 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी स्पेशल संजान तक चलेगी और संजान एवं वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  3. ट्रेन संख्‍या 09144 वापी-विरार स्पेशल संजान से चलेगी और वापी एवं संजान के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपर्युक्‍त व्‍यवस्‍था को ध्‍यान में रखकर यात्रा करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. PM Modi Greeted Countrymen On Lohri: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें