Train route changed: जामनगर-तिरूनेलवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Train route changed: 9 दिसम्बर की जामनगर-तिरूनेलवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

राजकोट, 06 दिसंबरः Train route changed: दक्षिण रेलवे में स्थित कोचुवेली यार्ड में रीमॉडेलिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण राजकोट मंडल से होकर जाने वाली जामनगर-तिरूनेलवेली एक्सप्रेस प्रभावित होगी।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार 9 दिसम्बर को जामनगर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 19578 जामनगर-तिरूनेलवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पललकड़-पोल्लाची-डिंडिगुल-मदुरई होकर चलेगी।

जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें तृश्शूर, आलुवा, एरणाकुलम, आलप्पुषा, कायमकुलम, कोल्लम, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, पारश्शला, नागरकोविल टाउन और वल्लियूर स्टेशन शामिल हैं।

Advertisement

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबन्धित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train terminal change news: अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के टर्मिनल में बदलाव, जानिए…

Hindi banner 02