Train frequency extended news: पश्चिम रेलवे द्वारा चार जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

Train frequency extended news: चार जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को मौजूदा संरचना, समय और मार्ग पर विस्‍तारित किया गया

मुंबई, 09 जूनः Train frequency extended news: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए विशेष किराए पर चार जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को मौजूदा संरचना, समय और मार्ग पर विस्‍तारित किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

  1. ट्रेन संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 27 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09040 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है।
  2. ट्रेन संख्या 09007 वलसाड-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09008 भिवानी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है।
  3. ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 01 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है।
  4. ट्रेन संख्या 09129 वडोदरा-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 24 जून तक अधिसूचित थी, उसे अब 30 सितंबर तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09130 हरिद्वार-वडोदरा साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 25 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 01 अक्टूबर तक विस्‍तारित किया गया है।

ट्रेन संख्या 09039, 09007, 09037 एवं 09129 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 11 जून से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपनेे यह पढ़ा…. CR Drama Festival: मध्‍य रेल में क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्‍सव संपन्‍न

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें