CR Drama Festival

CR Drama Festival: मध्‍य रेल में क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्‍सव संपन्‍न

CR Drama Festival: मध्‍य रेल मुख्‍यालय राजभाषा विभाग द्वारा 06 जून से 08 जून तक क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्‍सव-2023 का आयोजन किया गया

मुंबई, 09 जूनः CR Drama Festival: मध्‍य रेल मुख्‍यालय राजभाषा विभाग द्वारा 06 जून से 08 जून तक क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्‍सव-2023 (CR Drama Festival) का आयोजन किया गया। इस नाट्योत्‍सव में मध्य रेल मुख्यालय की सांस्कृतिक अकादमी द्वारा ‘दरिया के उस पार’, मुंबई मंडल की सांस्‍कृतिक अकादमी द्वारा ‘एक, दो, ढाई’, नागपुर मंडल द्वारा ‘वेटिंग रूम’, सोलापुर मंडल द्वारा ‘वो कौन थी’, पुणे मंडल द्वारा ‘सिकंदर और कौआ’, परेल कारखाने द्वारा ‘कारगिल’, माटुंगा कारखाने द्वारा ‘चफी’ तथा क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्‍थान द्वारा ‘गेट वेल सून’ नामक नाटक प्रस्‍तुत किए गए।

इस नाट्योत्‍सव के दौरान 06 जून को नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नाट्योत्‍सव के निर्णायकों यथा हरबंस सिंह बिष्‍ट, रेखा चौधरी तथा नंदकुमार शंकर सावंत द्वारा सभी कलाकारों को अलग-अलग विधाओं का सैद्धांतिक एवं व्‍यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

08 जून को नाट्योत्‍सव के समापन के अवसर पर प्रारंभ में उप महाप्रबंधक (राजभाषा) विपिन द्वारा महाप्रबंधक नरेश लालवानी, अपर महाप्रबंधक आलोक सिंह, मध्‍य रेल महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्षा शोभना लालवानी, प्रधान मुख्‍य कार्मिक अधिकारी एवं मुख्‍य राजभाषा अधिकारी रेणू शर्मा के साथ-साथ उपस्थित अन्‍य सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मध्‍य रेल महिला कल्‍याण संगठन की सदस्‍यों का स्‍वागत करते हुए सर्वश्रेष्‍ठ नाटक के एकअंश का उल्‍लेख करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट में ‘सिकंदर और कौआ’ को निर्णायकों द्वारा सर्वश्रेष्‍ठ नाटक घोषित किए जाने तथा इस नाटक का आज पुनर्मंचन किए जाने की घोषणा की।

इसके पश्‍चात मुख्‍य राजभाषा अधिकारी रेणू शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार क्षेत्रीय रेल स्‍तर पर इस नाट्योत्‍सव का आयोजन किया गया है। उन्‍होंने कहा कि इस नाट्योत्‍सव में शामिल नाटकों की बेहतरीन प्रस्‍तुतियों को देखकर हम निश्चित रूप से यह कह सकते हैं कि आप सब हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित हैं। उन्‍होंने कहा कि मध्‍य रेल पर राजभाषा की उत्‍तरोत्‍तर प्रगति सुनिश्चित करने के लिए राजभाषा विभाग की ओर से कई अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं।

तत्‍पश्‍चात कार्यक्रम के अध्‍यक्ष एवं महाप्रबंधक नरेश लालवानी ने सभी नाटक टीमों के कलाकारों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि हमारी रेल की नाटक टीमें पिछले कई वर्षों से अखिल रेल स्‍तर पर प्रथम पुरस्‍कार के साथ-साथ कई पुरस्‍कार जीतती आई हैं।

उन्‍होंने कहा कि इस नाट्योत्‍सव में भी अलग-अलग मंडलों तथा कारखानों की टीमों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्‍तुतियां दी गई है। उन्‍होंने कहा कि इस नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाली टीम भी अखिल रेल स्‍तर पर निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन करेगी।

पुणे मंडल द्वारा मंचित नाटक ‘सिकंदर और कौआ’ को सर्वश्रेष्ठ प्रथम नाटक, मध्य रेल मुखयालय द्वारा मंचित नाटक ‘दरिया के उस पार’ को सर्वश्रेष्ठ द्वितीय नाटक, माटुंगा कारखाने द्वारा मंचित नाटक ‘चफी’ को सर्वश्रेष्ठ तृतीय नाटक कस पुरस्‍कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ विशिष्ट अभिनय का पुरस्कार मुंबई मंडल के संतोष वेरुलकर को प्रदान किया गया। तत्‍पश्‍चात सर्वश्रेष्‍ठ नाटक का ‘सिकंदर और कौआ’ का पुनर्मंचन किया गया एवं पुरस्कार वितरण किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mumbai Division Mega block: मुंबई मंडल अपने उपनगरीय खंडों पर संचालित करेगा मेगा ब्लॉक, जानिए…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें