Train frequency extended by WR: पश्चिम रेलवे द्वारा 17 जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

Train frequency extended by WR: मुंबई सेंट्रल-बनारस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया

मुंबई, 25 जूनः Train frequency extended by WR: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से ट्रेन संख्या 09419/09420 अहमदाबाद-तिरुचिरापल्ली को छोड़कर (इस ट्रेन में अब फर्स्‍ट एसी कोच भी होगा) निम्‍नांकित ट्रेनों को समान संरचना, समय, ठहराव और मार्ग पर विशेष किराये पर 17 जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित की गई हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्‍या 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
  2. ट्रेन संख्‍या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 जून तक अधिसूचित किया गया था, अब 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
  3. ट्रेन संख्‍या 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल जिसे पहले 4 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09062 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल जिसे पहले 6 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
  4. ट्रेन संख्या 09005 वापी-इज्जतनगर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, अब 27 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09006 इज्जतनगर-वापी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 1 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, अब 28 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
  5. ट्रेन संख्‍या 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल जिसे पहले 3 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल जिसे पहले 4 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
  6. ट्रेन संख्‍या 09097 वलसाड-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 26 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09098 जम्मू तवी-उधना एसी सुपरफास्ट स्पेशल जिसे पहले 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
  7. ट्रेन संख्‍या 09011 उधना-मालदा टाउन स्पेशल जिसे पहले 22 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09012 मालदा टाउन-उधना स्पेशल जिसे पहले 25 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 2 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
  8. ट्रेन संख्‍या 09057 उधना-मंगलुरु स्पेशल जिसे पहले 7 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09058 मंगलुरु-उधना स्पेशल जिसे पहले 8 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
  9. ट्रेन संख्‍या 09033 उधना-बरौनी जं. साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 31 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09034 बरौनी जंक्शन-उधना साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 2 अगस्त तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
  10. ट्रेन संख्‍या 09419 अहमदाबाद-तिरुचिरापल्ली साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09420 तिरुचिरापल्ली-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 2 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 3 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
  11. ट्रेन संख्‍या 09417 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 26 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
  12. ट्रेन संख्‍या 09421 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल जिसे पहले 26 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09422 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल जिसे पहले 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, अब 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
  13. ट्रेन संख्‍या 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल जिसे पहले 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल जिसे पहले 29 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
  14. ट्रेन संख्‍या 09575 राजकोट-महबूबनगर स्पेशल जिसे पहले 26 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09576 महबूबनगर-राजकोट स्पेशल जिसे पहले 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
  15. ट्रेन संख्‍या 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल जिसे पहले 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल जिसे पहले 1 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 2 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
  16. ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 27 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
  17. ट्रेन संख्‍या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09344 पटना-डॉ. अंबेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 1 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 26 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

ट्रेन संख्या 09183, 09075, 09061, 09005, 09025, 09097, 09011, 09057, 09033, 09419, 09417, 09421, 09413, 09575, 09525, 09523 एवं 09343 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 25 जून से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Electricity Bill Rule: जल्द ही कम होने वाला है आपका बिजली बिल! सरकार ने बनाया जोरदार प्लान

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें