Train Extra coach added news: पश्चिम रेलवे द्वारा 15 जोडी ट्रेनों में लगाए जाएंगे विभिन्न श्रेणी के अतिरिक्त कोच

Train Extra coach added news: मई-2023 माह में 15 जोडी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के अतिरिक्त डिब्बों को अस्थाई तौर पर बढ़ाया जा रहा

अहमदाबाद, 29 अप्रैलः Train Extra coach added news: पश्चिम रेलवे द्वारा समर सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए अहमदाबाद मंडल से अप्रैल माह में कई ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के अतिरिक्त कोच जैसे फ़र्स्ट एसी के 2, सेकंड एसी का 01, थर्ड एसी के 33, स्लीपर के 106 और सेकंड सीटिंग के 16 लगाए गये तथा स्लीपर श्रेणी के 200 एवं थर्ड एसी श्रेणी के 26 डिब्बों को अहमदाबाद मंडल की विभिन्न ट्रेनों मे जोड़कर ट्रेनों के डिब्बों की संख्या में अस्थायी तौर पर वृद्धि की गई।

साथ ही विभिन्न गंतव्यों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है। इसी क्रम में मई-2023 माह में 15 जोडी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के अतिरिक्त डिब्बों को अस्थाई तौर पर बढ़ाया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नानुसार है-

  1. ट्रेन संख्या 22957/22958, अहमदाबाद-वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 07 मई से 06 जून तक तथा वेरावल से 01 मई से 31 मई तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 19223/19224, अहमदाबाद-जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 02 मई से 01 जून तक तथा जम्मूतवी से 06 मई से 05 जून तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।
  3. ट्रेन संख्या 19411/19412, साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस में साबरमती से 01 मई से 31 मई तक तथा दौलतपुर चौक से 02 मई से 01 जून तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच अतिरिक्त लगाए जाएंगे।
  4. ट्रेन संख्या 20862/20861, अहमदाबाद-पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 05 मई से 01 जून तक तथा पुरी से 03 मई से 31 मई तक एक थर्ड एसी श्रेणी का कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।
  5. ट्रेन संख्या 12479/12480, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 03 मई से 02 जून तक तथा बांद्रा टर्मिनस से 04 मई से 03 जून तक 01 सैकण्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच अतिरिक्त लगाए जाएंगे।
  6. ट्रेन संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से 03 मई से 31 मई तक तथा कोयम्बटूर से 06 मई से 03 जून तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी का कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।
  7. ट्रेन संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 01 मई से 31 मई तक एवं दादर से 02 मई से 01 जून तक 01 सैकण्ड एसी व 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच अतिरिक्त लगाए जाएंगे।
  8. ट्रेन संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 01 मई से 29 मई तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से 02 मई से 30 मई तक 01 थर्ड एसी श्रेणी का कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।
  9. ट्रेन संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस में साबरमती से 01 मई से 31 मई तक एवं जैसलमेर से 02 मई से 01 जून तक 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच अतिरिक्त लगाए जाएंगे।
  10. ट्रेन संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 01 मई से 31 मई तक एवं साबरमती से 03 मई से 02 जून तक 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच अतिरिक्त लगाए जा रहे है।
  11. ट्रेन संख्या 14807/14808, भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी एक्सप्रेस में भगत की कोठी से 02 मई से 30 मई तक एवं दादर से 03 मई से 31 मई तक 01 सैकण्ड एसी और 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच अतिरिक्त लगाए जाएंगे।
  12. ट्रेन संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 01 मई से 31 मई तक तथा बांद्रा टर्मिनस से 03 मई से 02 जून तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।
  13. ट्रेन संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस में भगत की कोठी से 01 मई से 29 मई तक एवं दादर से 02 मई से 30 मई तक 01 सैकण्ड एसी और 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच अतिरिक्त लगाए जाएंगे।
  14. ट्रेन संख्या 12981/12982, जयपुर-असारवा-जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 03 मई से 02 जून तक तथा असारवा से 04 मई से 03 जून तक एक थर्ड एसी श्रेणी का कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।
  15. ट्रेन संख्या 19320/19319, इंदौर-वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस में इंदौर से 02 मई से 30 मई तक तथा वेरावल से 03 मई से 31 मई तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mukhtar Ansari sentenced: माफिया मुख्तार अंसारी को सुनाई गई 10 साल की सजा, पढ़ें क्या है मामला…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें