Train extra coach added: अहमदाबाद से चलने/गुजरने वाली इन ट्रेनों में स्थायी आधार पर अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, जानें…

Train extra coach added: 12 जोड़ी ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है

अहमदाबाद, 21 दिसंबरः Train extra coach added: यात्रियों की सुविधा के लिए तथा वेटिंग लिस्ट कम करने के लिए अहमदाबाद मंडल से चलने/गुजरने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। मंडल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार जिन ट्रेनों में स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। उनका विवरण इस प्रकार है:

  • ट्रेन संख्या 09447/09448 अहमदाबाद-पटना स्पेशल में 04/01/2023 से अहमदाबाद से तथा 06/01/2023 से पटना से एसी 3 टियर के दो कोच अतिरिक्त जोड़े जाएंगे।
  • ट्रेन संख्या 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल में 06/01/2023 से अहमदाबाद से तथा 09/01/2023 से दरभंगा से एसी 3 टियर के दो कोच अतिरिक्त जोड़े जाएंगे।
  • ट्रेन संख्या 20924/20923 गांधीधाम-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस में 02/01/2023 से गांधीधाम से तथा 05/01/2023 से तिरुनेलवेली से एक द्वितीय स्लीपर श्रेणी का कोच अतिरिक्त जोड़ा जाएगा।
  • ट्रेन संख्या 12960/12959 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 02/01/2023 से भुज से तथा 07/01/2023 से बांद्रा टर्मिनस से एक एसी 2 टियर एवं तीन एसी 3 टियर के अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
  • ट्रेन संख्या 12966/12965 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 06/01/2023 से गांधीधाम से तथा 05/01/2023 से बांद्रा टर्मिनस से एक एसी 2 टियर एवं तीन एसी 3 टियर के अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
  • ट्रेन संख्या 20943/20944 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेस में 05/01/2023 से बांद्रा टर्मिनस से तथा 06/01/2023 से भगत की कोठी से एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच जोडा जाएगा।
  • ट्रेन संख्या 22924/22923 जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में 03.01.2023 से जामनगर से तथा 02.01.2023 से बांद्रा से दो अतिरिक्त सेकंड स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे।
  • ट्रेन संख्या 19568/19567 ओखा-तुतिकोरिन विवेक एक्सप्रेस में 06.01.2023 से ओखा से तथा 08.01.2023 से तुतिकोरिन से एक एसी 2 टियर कोच और दो एसी 3 टियर कोच अतिरिक्त जोड़े जाएंगे।
  • ट्रेन संख्या 19269/19270 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतीहारी एक्सप्रेस ट्रेन में 05.01.2023 से पोरबंदर से तथा 08.01.2023 से मुजफ्फरपुर से एक अतिरिक्त फ़र्स्ट एसी कोच जोड़ा जाएगा।
  • ट्रेन संख्या 20937/20938 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन में 03.01.2023 से पोरबंदर से तथा 05.01.2023 से दिल्ली सराय रोहिल्ला से एक अतिरिक्त फ़र्स्ट एसी कोच जोड़ा जाएगा।
  • ट्रेन संख्या 19202/19201 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन में 03.01.2023 से पोरबंदर से तथा 04.01.2023 से सिकंदराबाद से एक अतिरिक्त फ़र्स्ट एसी कोच जोड़ा जाएगा।
  • ट्रेन संख्या 15046/15045 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में 25.12.2022 से ओखा से तथा 22.12.2022 से गुवाहाटी से एक अतिरिक्त फ़र्स्ट एसी कोच जोड़ा जाएगा।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्रीगण www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train route changed news: गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल और पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Hindi banner 02