WR winter special train: यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएगी राजकोट-गुवाहाटी शीतकालीन स्पेशल ट्रेन, पढ़ें…

WR winter special train: ट्रेन संख्या 05637 की बुकिंग 22 दिसम्बर से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी

राजकोट, 21 दिसंबरः WR winter special train: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट और गुवाहाटी के बीच विशेष किराए पर शीतकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 05637/05638 राजकोट-गुवाहाटी स्पेशल [4 फेरे]

ट्रेन संख्या 05637 राजकोट-गुवाहाटी स्पेशल शनिवार को राजकोट से 13.15 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 20.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 दिसम्बर, 2022 और 7 जनवरी, 2023 को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05638 गुवाहाटी-राजकोट स्पेशल बुधवार को गुवाहाटी से 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 19.10 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 दिसम्बर, 2022 और 4 जनवरी, 2023 को चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, छायापुरी, रतलाम, नागदा, उज्जैन, बीना, सतना, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार और न्यू बोंगाईगांव स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 05637 की बुकिंग 22 दिसम्बर, 2022 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train extra coach added: अहमदाबाद से चलने/गुजरने वाली इन ट्रेनों में स्थायी आधार पर अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, जानें…

Hindi banner 02