Train route changed news: गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल और पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Train route changed news: सगौली-मझौलिया स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल और पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

मुंबई, 21 दिसंबरः Train route changed news: पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर सगौली-मझौलिया स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल और पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जो इस प्रकार है:

  1. 23 दिसंबर को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज- बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
  2. 26 दिसंबर को भागलपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज-गोरखपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
  3. 22 और 23 दिसंबर को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नरकटियागंज–सिकटा–सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
  4. 25 और 26 दिसंबर को मुजफ्फरपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर मोतिहारी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर–बापूधाम मोतिहारी–नरकटियागंज की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर–सीतामढ़ी–सिकटा–नरकटियागंज के रास्ते चलेगी चलेगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्रीगण www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Elon musk will resign as twitter CEO: एलन मस्क जल्द देंगे ट्वीटर सीईओ के पद से इस्तीफा, ट्वीट कर कही यह बात…

Hindi banner 02