Train affected news: नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के कारण यह ट्रेन होगी रद्द और इसका बदला जायेगा रूट, जानिए…

Train affected news: दक्षिण रेलवे में नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के कारण गांधीधाम-तिरुनेलवेली एवं हिसार-कोयंबत्तूर एक्सप्रेस प्रभावित रहेगी

अहमदाबाद, 07 फरवरीः Train affected news: दक्षिण रेलवे में जोकाट्टे और पडिल स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरस्थित कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण गांधीधाम-तिरुनेलवेली हमसफर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी तथा कोयंबत्तूर-हिसार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिनका विवरण निम्नानुसार है:

निरस्त ट्रेनः

  • 13, 20 और 27 फरवरी 2023 की ट्रेन संख्या 20924 गांधीधाम-तिरुनेलवेली हमसफ़र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • 16, 23 फरवरी और 02 मार्च 2023 की ट्रेन संख्या 20923 तिरुनेलवेली-गांधीधाम हमसफ़र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

डायवर्ट ट्रेनः

  • 8, 15, 22 फरवरी और 01 मार्च 2023 को हिसार से चलने वाली ट्रेन संख्या 22475 हिसार-कोयंबत्तूर एसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इरोड, सेलम, जोलारपेट्टै, विजयवाड़ा के रास्ते चलेगी।
  • 11, 18 और 25 फरवरी 2023 को कोयंबत्तूर से चलने वाली ट्रेन संख्या 22476 कोयंबत्तूर-हिसार एसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इरोड, सेलम, जोलारपेट्टै, विजयवाड़ा के रास्ते चलेगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. ADI division employees honored: रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए अहमदाबाद मंडल के पाँच कर्मचारी हुए सम्मानित

Hindi banner 02