Ahmedabad division employees

Three railway employees of Ahmedabad division honored: अहमदाबाद मण्डल के तीन रेल कर्मचारी सम्मानित

Three railway employees of Ahmedabad division honored: रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिएअहमदाबाद मण्डल के तीन रेलकर्मचारी सम्मानित

अहमदाबाद, 07 नवंबर: Three railway employees of Ahmedabad division honored: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के तीन रेल कर्मचारियों को सतर्कता एवं सजगता से रेल संरक्षा (सेफ्टी) में बेहतरीन कार्य करने के लिए मण्डल रेल प्रबंधक श्री तरुण जैन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी ए.वी. पुरोहित के अनुसार यांत्रिक विभाग के कर्मचारी त्रिलोक चन्द्र व्यास, स्टेशन मास्टर के पद पर 7 से 15 बजे की पारी में छारोडी स्टेशन पर कार्यरत थे I LC-29 पर कार्यरत गेटमेन मुकेश कुमार ने उन्हे सूचित किया की KM संख्या 532/29-27 अप लाइन पर रेल फ्रैक्चर हुआ है I उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर उन्होने तुरंत ही अप गाड़ी संख्या CGDM/DGFJ के लोको पायलट को जिसे कि अप लाइन पर थ्रू सिग्नल दिये थे, उन्हे VHF सेट पर सूचित करके अविलंब  दिये हुए सिग्नल को पुट बॅक किया I अप गाड़ी का आगमन छारोडी स्टेशन पर 10:06 बजे हुआ I उसके पश्चात PWI द्वारा साइट निरीक्षण के बाद पहली गाड़ी संख्या  DGFJ/UF को SR20 किमी प्रति घंटे के साथ 10:45 पर प्रस्थान की गई I तथा 

आशुतोष राज, ट्रेन मेनेजर (गूड्स) गांधीधाम, इन्होंने भी (Three railway employees of Ahmedabad division honored) AC कंटेनर गाड़ी LongHual (DER+DER/CONT) में कार्यरत थे, गाड़ी 00:45 बजे GIMC से रवाना हुई थी I उन्होने इंजन से दूसरे वेगन संख्या CNCR 62250361294 के एसी कंटेनर तार में शॉर्ट सर्किट के कारण स्पार्किंग और आग की ज्वाला देखी । उन्होने तुरंत ऑन ड्यूटि स्टेशन मास्टर एंव लोको पाइलोट को इस बात की जानकारी दी और गाड़ी को रोकने को कहा । जनरेटर कार स्टाफ की मदद से इस क्षति को ठीक करने के बाद करीब 01:25 बजे गाड़ी आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान हुई ।

यह भी पढ़ें:-10 employees of Central Railway honored: मध्य रेल के 10 कर्मचारी महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

मुकेश भाई राठवा गेटमेन-छारोडी (LC संख्या 29) सानंद-छारोडी के मध्य LC-29 पर 07 से 19 की पारी मैं कार्यरत थे I गेट से गाड़ी पास करने के समय LC से कुछ दूरी पे abnormalsound सुनाई दिया I अप लाइन पर जांच करते समय उन्होने KM संख्या 532/29-27 के मध्य रेल फ्रैक्चर नोटिस किया और तुरंत ही इस बात की सूचना कार्यरत स्टेशन मास्टर श्री त्रिलोक चन्द्र व्यास को दीI कार्यरत स्टेशन मास्टर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए गाड़ी संख्या CGDM/DGFJ को दिये गए सिग्नल को पुट बॅक किया और गाड़ी स्टेशन पर करीब 10:06 बजे रुक गई Iउसके पश्चात पहली गाड़ी संख्या  DGFJ/UF कोSR20 किमी प्रति घंटे के साथ 10:45 पर प्रस्थान की गई I

इस प्रकार उनकी सतर्कता एवं सराहनीय कार्य के कारण होने वाली संभावित रेल दुर्घटना को समय रहते बचाया जा सका एवं रेलवे को भारी नुकसान होने से भी बचाया। यह उनकी कार्य के प्रति जागरूकता ओर दूरदर्शिता को दर्शाता है|

Hindi banner 02