RJT 3 shield award

Three prestigious shields presented by GM to Rajkot Division: राजकोट डिविजन को जीएम द्वारा प्रदान की गयी तीन प्रतिष्ठित शील्ड

Three prestigious shields presented by GM to Rajkot Division: 67 वां रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह: पश्चिम रेलवे में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट डिविजन को जीएम द्वारा प्रदान की गयी तीन प्रतिष्ठित शील्ड

3 अधिकारियों व 12 कर्मचारियों को भी मिला जीएम अवार्ड

रिपोर्टः राम मणि पाण्डेय
राजकोट, 14 अप्रैल:
Three prestigious shields presented by GM to Rajkot Division: राजकोट रेलवे डिवीजन को वर्ष 2021-22 के लिए पश्चिम रेलवे में ऊर्जा संरक्षण, लेखा (अकाउंटस) और सेफ़्टी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 67वे रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह में तीन प्रतिष्ठित महाप्रबंधक दक्षता (एफीश्यंसी) शील्ड प्रदान किए गए हैं।

अधिक जानकारी देते हुए सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने बताया कि वाई बी चववाण सभागार, चर्चगेट में आयोजित इस पुरस्कार समारोह में पश्चिम रेलवे एवं मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार लाहोटी द्वारा राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन को यह तीनों शील्ड प्रदान किए गये।

शील्ड लेकर आज राजकोट स्टेशन पहुँचने पर डीआरएम जैन, वरिष्ठ बिजली इंजीनियर अर्जुन श्रोफ, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक किर्णेन्दु आर्य, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एन आर मीना इत्यादि अधिकारियों का विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ढ़ोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया गया। डीआरएम जैन ने राजकोट मंडल को मिले तीनों प्रतिष्ठित शील्ड को अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत एवं लगनशीलता का परिणाम बताया तथा सभी को बधाई दी।

Three prestigious shields presented by GM to Rajkot Division

Three prestigious shields presented by GM to Rajkot Division: राजकोट डिविजन को ऊर्जा संरक्षण दक्षता शील्ड, लेखा दक्षता शील्ड और सेफ़्टी दक्षता शील्ड प्राप्त हुई। पहली शील्ड राजकोट डिविजन के बिजली विभाग द्वारा ऊर्जा खपत को 17242 किलो वॉट कम करके 1.25 लाख रु की बचत करने, सोलर ऊर्जा से 239514 किलो वॉट ऊर्जा का उत्पादन कर बिजली के बिल में 13.09 लाख रु की बचत करने तथा राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा संरक्षण में द्वितीय पुरस्कार हासिल करने के लिए दी गयी।

दूसरी शील्ड लेखा (अकाउंटस) विभाग को बिलों की वसूली, रेलवे के विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गए एस्टिमेट में कमी करके करीब 73 करोड़ की बचत करने तथा स्टॉकशीट और पुराने ऑडिट केसों के निपटारे के लिए दी गयी। तीसरी शील्ड सेफ़्टी विभाग को ट्रेनों के परिचालन के दौरान यात्रियों को संरक्षा का पूरा ध्यान रखने व पूरे साल किसी भी तरह की दुर्घटना न होने की उपलब्धि के लिए दी गयी।

इसके अतिरिक्त राजकोट मंडल के विभिन्न विभागों के 3 अधिकारियों और 12 कर्मचारियों को वर्ष 2021-22 में उनकी सराहनीय सेवा और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत स्तर पर जीएम अवार्ड दिया गया है जिनका विवरण इस प्रकार है:

Three prestigious shields presented by GM to Rajkot Division

अधिकारियों के नाम :

  1. अभिनव जेफ (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक)
  2. आर सी मीणा (वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक)
  3. अमीर यादव (वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक)।

कर्मचारियों के नाम :

  1. धर्मेन्द्र लाडवा (बुकिंग पर्यवेक्षक-हापा)
  2. सिद्दिक जे लाखा (एमसीएफ-राजकोट)
  3. नितिन वर्के (सीनियर सेक्शन इंजीनियर-सुरेन्द्रनगर)
  4. विजय बावलिया (ट्रैक मैंटेनर-थान)
  5. प्रवीण सल्या (ऑफिस असिस्टेंट, डीआरएम ऑफिस-राजकोट)
  6. आर एस चंदेल (सीनियर सेक्शन इंजीनियर, मिकेनिकल विभाग, हापा)
  7. गर्वित रसल ( असिस्टेंट कैरेज एंड वेगन-हापा)
  8. परमानंद मीना (चीफ़ फार्मसिस्ट-रेलवे हॉस्पिटल, राजकोट)
  9. नवीन कुमार (चीफ़ ट्रेन कंट्रोलर-राजकोट)
  10. ओमकार कोसे (सीनियर ट्रांस्लेटर, राजभाषा विभाग, राजकोट)
  11. शिवम रावत (सब इंस्पेक्टर, आरपीएफ, राजकोट)
  12. हितेश रचछा (सीनियर सेक्शन इंजीनियर, एसआईजी, राजकोट)।

यह भी पढ़ें:Garmi aur Makeup: इस बार की गर्मी भी कहर ढा रही हैं..अनुराधा देशमुख

Railways banner