Suburban Special Trains: मध्य रेल चलाएगी 10 उपनगरीय विशेष ट्रेनें, जानिए पूरा विवरण…

Suburban Special Trains: गणपति विसर्जन (अनंत चतुर्थी) के अवसर पर मध्य रेल द्वारा 10 उपनगरीय विशेष ट्रेन सेवा

मुंबई, 27 सितंबरः Suburban Special Trains: मध्य रेल ने गणपति विसर्जन (अनंत चतुर्थी) 2023 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 29 सितंबर (28/29 सितंबर की मध्यरात्रि) को सीएसएमटी-कल्याण/ठाणे/बेलापुर स्टेशनों के बीच 10 उपनगरीय विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। उक्त उपनगरीय विशेष ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। विवरण इस प्रकार हैंः

मेन लाइन-डाउन विशेष:

सीएसएमटी-कल्याण विशेष सीएसएमटी से 01.40 बजे प्रस्थान करेगी और 03.10 बजे कल्याण पहुंचेगी। सीएसएमटी-ठाणे विशेष सीएसएमटी से 02.30 बजे प्रस्थान करेगी और 03.30 बजे ठाणे पहुंचेगी। सीएसएमटी-कल्याण विशेष सीएसएमटी से 03.25 बजे प्रस्थान करेगी और 4.55 बजे कल्याण पहुंचेगी।

मेन लाइन-अप विशेष:

कल्याण-सीएसएमटी विशेष कल्याण से 00.05 बजे प्रस्थान करेगी और 01.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। ठाणे-सीएसएमटी विशेष ठाणे से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और 02.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। ठाणे-सीएसएमटी विशेष ठाणे से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और 03.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

हार्बर लाइन-डाउन विशेष:

सीएसएमटी-बेलापुर विशेष सीएसएमटी से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और 02.35 बजे बेलापुर पहुंचेगी। सीएसएमटी- बेलापुर विशेष सीएसएमटी से 02.45 बजे प्रस्थान करेगी और 03.50 बजे बेलापुर पहुंचेगी।

हार्बर लाइन-अप विशेष:

बेलापुर-सीएसएमटी विशेष बेलापुर से 01.15 बजे प्रस्थान करेगी और 02.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। बेलापुर-सीएसएमटी विशेष बेलापुर से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और 03.05 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

सर्व संबंधित कृपया इस पर ध्यान दें और इस सुविधा का लाभ उठाएं।

रेलवे प्रशासन यात्रा करने वाले लोगों से किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए सुरक्षित और उचित टिकट के साथ यात्रा करने की अपील करता है।

क्या आपने यह पढ़ा… Sharad Pawar Targets PM Modi: महिला आरक्षण बिल को लेकर प्रधानमंत्री पर बरसे शरद पवार, कहा- जब मैं…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें