Start Of LHB Rake in Train

Start Of LHB Rake in Train: राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी रेक के परिचालन का शुभारंभ

Start Of LHB Rake in Train: सांसद मोहनभाई कुंडारिया तथा सांसद रामभाई मोकरिया ने हरी झंडी दिखाकर राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी रेक के परिचालन का किया शुभारंभ

राजकोट, 19 अक्टूबरः Start Of LHB Rake in Train: सांसद मोहनभाई कुंडारिया तथा सांसद रामभाई मोकरिया ने राजकोट स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रेन नं 20913 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नव परिवर्तित एलएचबी रेक के परिचालन का शुभारंभ किया। अब से ट्रेन नंबर 20913 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला और ट्रेन नंबर 20914 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस ट्रेनें पारंपरिक रेक की जगह नव परिवर्तित एलएचबी रेक से चलेंगी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने सभी का स्वागत किया और सांसद मोहनभाई कुंडारिया तथा सांसद रामभाई मोकरिया को रेल सुविधाएं बढ़ाने में उनके निरंतर प्रयासों और सहयोग हेतु विशेष आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सांसद मोहनभाई कुंडारिया ने कहा कि, राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस ट्रेनों में एलएचबी रेक की सुविधा यात्रियों को और अधिक आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक विवेक तिवारी द्वारा किया गया।

इस समारोह में राजकोट की महापौर नयनाबेन पेढडीया, विधायक डॉ दर्शिता शाह, राजकोट के डेप्युटी महापौर नरेंद्रसिंह जाडेजा, राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक गोविंद प्रसाद सैनी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार मीना, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आर सी मीणा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर संतोष कुमार मिश्रा, रेलवे के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Students Development Program: वसंत महिला महाविद्यालय में स्टूडेंट्स डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें