Sports Competition in Railway Officers Club Gandhigram

Sports competition in railway officers club gandhigram: अहमदाबाद मंडल के रेलवे ऑफिसर्स क्लब गांधीग्राम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Sports competition in railway officers club gandhigram: रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों के लिए मंडल पर पहली बार जोश-2022 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया

अहमदाबाद, 20 फरवरीः Sports competition in railway officers club gandhigram: पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अहमदाबाद द्वारा रेलवे ऑफिसर्स क्लब गांधीग्राम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अहमदाबाद (WRWWO) की अध्यक्षा गीतिका जैन ने रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों के लिए मंडल पर पहली बार जोश-2022 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया।

Sports Competition in Railway Officers Club Gandhigram 2

जैन ने बताया कि विगत 2 वर्षों से कोविड-19 के कारण बच्चे न सही से स्कूल जा पा रहे हैं और न ही खेलकूदों में भाग ले पा रहे हैं। इतने समय से बच्चे खेलों से लगभग दूर ही रहे हैं। बच्चों को पुन: खेलकूद के प्रति जागरूक करने, स्वस्थ एवं एक्टिव रखने के उद्देश्य से इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें 6 वर्ष से 17 वर्ष तक के 315 बच्चों का नामांकन हुआ है।

क्या आपने यह पढ़ा…… Secunderabad Train schedule: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह ट्रेन रहेगी निरस्त

कोरोना काल मे बच्चों की आउट डोर एक्टिविटी बंद होने के कारण इस प्रतियोगिता के लिये बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस,कैरम, दौड़, लॉन्ग जंप, बनाना दौड़, नींबू दौड़ तथा बौरा दौड़ इत्यादि खेलों का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों को खेलने से न रोके, उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित करें।

Hindi banner 02