Some trains will run from Sabarmati station: 11 जुलाई से कुछ ट्रेनें अहमदाबाद की जगह साबरमती से चलेगी

Some trains will run from Sabarmati station: 11 जुलाई से अहमदाबाद-आगरा कैंट, अहमदाबाद-ग्वालियर एवं अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस अहमदाबाद की जगह साबरमती से चलेगी

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 04 जुलाई:
Some trains will run from Sabarmati station; रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद-आगरा कैंट एक्सप्रेस, अहमदाबाद-ग्वालियर एक्सप्रेस तथा अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेनों को अहमदाबाद की बजाय साबरमती (धर्म नगर) से चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

1.  दिनांक 11 जुलाई 2022 से ट्रेन संख्या 12548  अहमदाबाद-आगरा कैंट एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन से 16:50 बजे प्रस्थान करेगी।

2. दिनांक 12 जुलाई 2022 से ट्रेन संख्या 22548 अहमदाबाद-ग्वालियर एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन से 16:50 बजे प्रस्थान करेगी। 

3. दिनांक 16 जुलाई 2022 से ट्रेन संख्या 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन से 17:55 बजे प्रस्थान करेगी। 

4. दिनांक 11 जुलाई 2022 से ट्रेन संख्या 12547  आगरा कैंट-अहमदाबाद एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर 12:05 बजे टर्मिनेट(समाप्त) होगी। 

5. दिनांक 10 जुलाई 2022 से ट्रेन संख्या 22547 ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर टर्मिनेट(समाप्त) होगी। 

6. दिनांक 14 जुलाई 2022 से ट्रेन संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर टर्मिनेट(समाप्त) होगी।

ट्रेनों ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया  www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Single girls search on google when alone: कुंवारी लड़कियां अकेले में गूगल पर क्या करती हैं सर्च…! आइए जानें…

Hindi banner 02