Some trains affected on 19 April: 19 अप्रैल को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

Some trains affected on 19 April: बाकरोल – चांपानेर स्टेशनों के बीच स्थित ब्रिज पर मैंटेनेंस कार्य के लिए 19 अप्रैल 2023 को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

वडोदरा, 18 अप्रैल: Some trains affected on 19 April: पश्चिम रेलवे की वड़ोदरा – गोधरा रेल खंड के बाकरोल – चांपानेर स्टेशनों के बीच स्थित ब्रिज पर मैंटेनेंस कार्य के लिए 19 अप्रैल 2023 (बुधवार) को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें रेगुलेट (लेट) होगी।

मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

• ट्रेन नं 15636 गुवाहाटी – ओखा एक्सप्रेस 01 घंटा 15 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
• ट्रेन नं 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
• ट्रेन नं 19422 पटना – अहमदाबाद एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

यह भी पढ़ें:-राजकोट डिविजन को जीएम द्वारा प्रदान की गयी दो प्रतिष्ठित शील्ड

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें